भारत की राजधानी दिल्ली शालीमार बाग में स्थित है मैक्स हॉस्पिटल की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही में मैक्स हॉस्पिटल में एक जिंदा नवजात को मृत घोषित कर दिया. मगर बाद में वह बच्चा जिंदा निकला.
मैक्स हॉस्पिटल में गुरुवार को एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें एक लड़की और एक लड़का था. इस जुड़वा में से डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को कुछ देर बाद मृत बताकर परिवार वालों को सौंप दिया. परिवार वालों पर तो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा जैसे तैसे अपने आप को परिवार वाले संभाल पाए.
Max hospital in #Delhi's Shalimar Bagh declared two-newborn twins dead and their bodies were handed over to parents, one newborn found alive by family later; Newborn and mother admitted to another hospital.
— ANI (@ANI) December 1, 2017
डॉक्टर ने दोनों शवों को पैकेट में पैक कर परिवार वालों को सौंप दिया मगर जब परिवार वाले घर जाने लगे तो रास्ते में एक बच्चे ने पैर हिलाना शुरू कर दिया जिससे पता चला कि एक बच्चा जिंदा है परिवार वालों ने नजदीक के एक हॉस्पिटल में दोनों बच्चों को भर्ती कराया तब डॉक्टर ने एक को मृत और एक को जिंदा बताया. हालांकि बच्चे की हालत अभी भी स्थिर है मगर परिवार वाले इस घटना से सहमत गए.
बच्चे के जिंदा होने का पता चलने पर परिवार वालों ने मैक्स हॉस्पिटल में जाकर जमकर हंगामा किया और मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी वहां पर दरकार दी इस संबंध में हॉस्पिटल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की पूरी तरह से जांच करनी शुरू कर दी है.