अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो वनडे में 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अपने इंटरनेशनल करियर के आवाज में उनका 10 नंबर जर्सी पहनना उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ और वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए गए. बढ़ते विवाद को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते थे हालांकि सचिन तेंदुलकर ने 2012 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया और तब से यह जर्सी मानो मैदान से गायब हो गई थी मगर फिर इसी साल अगस्त में शार्दुल ठाकुर जब 10 नंबर की जर्सी पहनकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आधार करने पहुंचे तो इस पर बवाल मच गया सचिन के प्रशंसकों ने उनको जब कंट्रोल किया और इस रोल ने एक विवादित रूप ले लिया. इस प्रकार की विवादित घटनाओं से बचने के लिए बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से फैसला लिया.
क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर का जो योगदान रहा है वह अतुलनीय है और जिसकी गवाह 10 नंबर की जर्सी रही है ऐसे में किसी अन्य खिलाड़ी द्वारा इस जर्सी को पहनकर मैदान में उतरना सचिन के प्रशंसकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया. जिसके लिए शार्दुल ठाकुर कोलंबो वनडे के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे.
हालांकि अभी तक यह खबर सामने आ रही है कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को छोड़कर इंडिया आए या फिर अभ्यास मुकाबलों के दौरान 10 नंबर की जर्सी खिलाड़ी पहन सकता है.