ओबीसी फाउंडेशन इंडिया करेगी महाराष्ट्र के समाजसेवक डॉक्टर और वकीलों का सम्मान

ओबीसी फाउंडेशन इंडिया की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्षा स्वातीताई मोराळे, राष्ट्रीय ऊपध्याक्ष नितीन बिचकुले, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ बाळासाहेब लाड, यह संस्था के मध्यम से अन्य पिछड़े जन जाति के लोगों को जो आज भी उनके विकास से दूर है। उनका विकास करना, उनके ऊपर होने वाले अन्याय को मिटाना है। इसलिए इस संघठन का जन्म हुआ है और ये एक अराजकीय संघठन है।Vishnu Bhaveआज हमारी बड़ी समस्या अन्य पिछड़े जन जाति के विध्यार्थी के लिये हॉस्टल का निर्माण करना। उनके लिये स्वाती ताई ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन दिया है। इस संघठन के महाराष्ट्र मे करीबन 2 लाख सदस्य हो गये है यह हमारे लिये गौरव की बात है। स्वाती ताई ने जून के महीने में करीबन 50 PSI आधिकरियो का सन्मान किया था। इस कार्यक्रम की वजह से मन में ख्याल आया कि और सामाजिक काम करने वाले डॉक्टर और वकील का भी सन्मान हमे करना चाहिए।

ओबीसी के सभी कार्यकर्त्ता को यह बात अच्छी लगी और नये साल कि शुरुआत में विशाल कार्यकम का आयोजन 6 जानवरी 2018 को सुबह 9 बजे से 1बजे तक विष्णुदास भावे हॉल नवी मुबई मे होगा। इस कार्यकर्म का आयोजन नवी मुम्बई नियोजन समिती के ऊपर सौप दिया है और स्वातीताई ने सभी जिला अध्यक्षो निर्देश दिया है कि अपने जिला से एक डॉक्टर और एक वकील का नाम देना होगा। नवी मुम्बई नियोजन समिती के अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ.बाळासाहेब लाड खुद एक डॉक्टर है। और उनमें संघठन जुटाने का पूरा अनुभव है। उनके साथ माजी नगरसेवक व विरोधी पक्ष नेता नवी मुम्बई दिलीप घोडेकर, महानंदा डेअरी अधिक्षक मारुती वनवे, भाजपा के उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नवी मुम्बई अदिनाथ सारूक, वारे सर, नवनाथ सांगले सर, गर्जे पत्रकार, महिला प्रदेश अध्यक्ष शैला वायभासे, शिक्षक आघाडी महाराष्ट्र राज्य के मारुती सांगले हैं।Mumbai

डॉक्टर को समाज ने भगवान् का दर्जा दिया है। डॉ जीवन का रक्षक माना जाता है। आज हम ऐसे ही डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे है जो ना केवल लोगों की जान बचाता है बल्कि अन्य कई प्रकार से उनकी मदद करता है।

डॉ.बाळासाहेब लाड अपने पेशे से अलग हटकर भी गरीबों की आर्थिक रूप से मदद करते है । वे असहह्य और लाचार लोगों के लिये अपनी और से फ्री हेल्थ कॅम्प का आयोजन कर गरीबों की जाँच करते है और उन्हे मुफ्त दवा देते है। डॉ.लाड महाराष्ट्र मे ग्रामीण इलाके मे जाकर विश्व रक्तदान शिबिर, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, विश्व स्वास्थ दिवस आदि का आयोजन भी करते है। कुपोषित बालक की समस्या महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा होने के कराण ये बात सरकार तक पहुंचाने का काम हमे करना है। उनके स्वास्थ्य के बारे में हमे उनको मदद करने के लिये तैयार है और आगे चलकर हम गरीबो के लिये काम करने का आश्वासन देते है।

हमारे देश में कई ऐसे डॉक्टर है जो केवल पैसे के लिये डॉक्टरी करते है। डॉक्टर किसी पीड़ित को बचा सकता है या उसका इलाज कर सकता है, इससे बड़ी समाजसेवा मुझे नही लगाता कि कोई और हो सकती है। जो डॉक्टर समाजसेवा करने के लिये डॉक्टरी करते है वह भगवान से भी बढ़कर होते है।

इस सन्मान के दूसरे नायक वकील है। हमारे समाज में वकील की काली कोट को देखते है तो एक अजीब सा डर मन में पैदा होता है। हमारे समाज मे कई ऐसे वकील है जो पैसे के पीछे भागते है। आज समाज में अन्य पिछड़े जन जाति के समाज के ऊपर गांव खेडे में गुंडागर्दी देखनी मिलती है। उनकी जमीन को उनसे जबरदस्ती चिन लेते है और उनके ऊपर झूठे केस फाइल करते है। इसलिये जो वकील समाजसेवा करनेवाला रहेगा तो समाज की सेवा हो जायेगी।

ओबीसी फाउंडेशन इंडिया के प्रवक्ता रत्नाकर मोराले, ओबीसी फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्षा शैला वायभासे, माजी नगरसेवक व विरोधी पक्ष नेता नवी मुम्बई दिलीप घोडेकर, महानंदा डेअरी अधिक्षक मारुती वनवे, जिल्हा भाजपा अध्यक्ष आदिनाथ सारूख, समाजसेवक पंढरीनाथ आंधळे, माणिक राव आव्हाड, नवनाथ सांगले, मार्केट कमिटी अर्जुन आव्हाड, भगवान बटुले, वाहतूक संगटन जिल्हा अध्यक्ष वसंत घुगे, युवा नेते किरण सानप, बांध् काम आघाडी सुदर्शन सानप, वाहतुक आघाडी गणेश लाड, डॉ गोरख राख, डॉ छाया राख, उप निरिक्षक रेल्वे पोलीस बेल्हापुर पांडुरंग मिसाळ, संत वामनभाऊ भगवान बाबा प्रातिस्थान अखंडहरीनाम सप्ताह नेरूल मुम्बई गर्जे दादा आजीनाथ नामदेव गर्जे, वैजिनाथ वनवे, भाऊसाहेब वनवे, अनिल खाडे, गणेश वनवे, वारे सर अमोल राजे आंधळे, हरिभाऊ वनवे, संजय वारे सर, संतोष पालवे, सुनील खाडे, तुकाराम वनवे, एकनाथ चौधर आदि उपस्थित रहे।

[स्रोत- बालू राऊत]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.