छत्तीसगढ़ के सुकमा है मंगलवार दोपहर सीआरपीएफ जवानों के लिए बेहद दुखद रही सर्च ऑपरेशन के दौरान जूते सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर बैठे माओवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 8 जवान शहीद हो गए. इतना ही नहीं इस घातक हमले में छह अन्य जवान भी घायल हुए हैं और जिनमें से चार की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक जवानों पर पहले Id ब्लास्ट से हमला किया गया, उसके बाद फायरिंग की गई. रिपोर्ट के मुताबिक इस घातक हमले में करीब 100 माओवादी शामिल थे. नक्सल प्रभावित सुकमा के किस्तराम इलाके में दोपहर 12:00 बजे से बजेसीआरपीएफ की 212वीं बटालियन पर यह हमला हुआ. जवान सर्च ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया.
#FLASH Eight personnel of CRPF's 212 bn lost their lives in an IED blast by Naxals in Kistaram area of #Chhattisgarh's Sukma. pic.twitter.com/pg0Z5E53qb
— ANI (@ANI) March 13, 2018
नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल DG DM ने बताया कि एक पेट्रोलिंग पार्टी बख्तरबंद गाड़ी में किस्त राम से फलोदी के लिए रवाना हुई मगर रास्ते में ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी जानकारी मिलते ही हमने भी अतिरिक्त चार्ज घटनास्थल पर पहुंच आई फिलहाल गोलाबारी रुकी हुई है.
अगर बात करें पिछले साल अप्रैल महीने की तो सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे यह सभी जवान CRPF की 74 वी बटालियन के थे और सभी जवान रोड ओपनिंग के लिए जा रहे थे. नक्सलियों ने हमला उस समय किया था जब CRPF जवान खाना खाने वाले थे.