वनडे क्रिकेट के इतिहास में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाना भी गौरवान्वित करने वाला पल होता. खिलाड़ियों को ये अवॉर्ड मैच में सबसे अहम योगदान देने के लिए दिया जाता है. इस खिताब को पाकर खिलाड़ी और अच्छा करने के लिए उत्साहित होता है. आज हम आपको बताएंगे उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वो पांच भारतीय खिलाड़ी जिनपर सबसे ज्यादा हुई मैन ऑफ द मैच की बारिश.
1. सचिन तेंदुलकर (62): क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट का शायद ही कोई रिकॉर्ड हो जो उनके नाम ना हो. सचिन ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए हैं. फिर चाहे वो सबसे ज्यादा शतक लगाने का हो, या फिर सबसे ज्यादा रन बनाने का. कोई भी सचिन के आस पास भी नजर नहीं आता. वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने के मामले में भी वह सबसे आगे हैं. सचिन ने 463 मैचों में 62 बार मैच ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है.
2. सौरव गांगुली (31): बंगाल टाइगर, ऑफ साइड के भगवान और ना जाने कितने ही नामों से विख्यात सौरव गांगुली भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं. सौरव गांगुली की चाणक्य नीति के सामने बड़ी से बड़ी टीमें घुटने टेक देतीं थीं. गांगुली अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते रहे हैं. गांगुली ने भारत की तरफ से कई ऐतिहासिक और यादगार पारियां खेलीं हैं. मैन ऑफ द मैच पाने के मामले में भी वह भारत की तरफ से दूसरे स्थान पर हैं. गांगुली ने 311 मैचों में 31 बार इस खिताब को अपने नाम किया.
3. युवराज सिंह (26): काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए जमकर रन बनाए थे. युवराज को भारत का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. युवराज ने 296 मैचों में अब तक 26 मैन ऑफ द मैच के खिताब जीते हैं.
4. वीरेंद्र सहवाग (23): दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग की तूफानी बल्लेबाजी से हर गेंदबाज के पसीने छूट जाते थे. सहवाग जब अपनी लय में होते थे, तो वह बड़े से बड़े गेंदबाज को छठी का दूध याद दिला देते थे. सहवाग ने कई मैच भारत को अपने दम पर जिताए हैं. वहीं सहवाग की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत उन्हें कई बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. सहवाग को 251 मैचों में 23 बार इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
5. विराट कोहली (22 मैच): भारत के मौजूदा कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ने बेहद ही कम समय में कई कीर्तिमान रच डाले हैं. कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, हर कोई कह रहा है कि भविष्य में सिर्फ वहीं ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्डों को चुनौती दे सकते हैं. विराट कोहली सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं. कोहली ने 179 मैचों में अब तक 22 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है.