भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आक्रमक पारी खेली, रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ डाला. उन्होंने मात्र 35 गेंदों में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की, रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए.
रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों के साथ जो अत्याचार किया उसका आप कुछ इस तरह अनुमान लगा सकते हैं. रोहित ने अपने पहले 50 रन बनाने के लिए 23 गेंदों का सामना किया परंतु दूसरे 50 रन मात्र 12 गेंदों में पूरे किए इस दौरान उन्होंने लगातार 4 छक्के भी लगाए.
आगे इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में-
5- लोकेश राहुल (46): टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर भारत के लोकेश राहुल हैं उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शानदार शतक जमाया था.
4- डु प्लेसिस (46): साल 2015 में जोहानसबर्ग के मैदान में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डुप्लेसिस ने मात्र 46 गेंदों का सामना करने के बाद टी20 क्रिकेट के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक पूरा किया था ये शतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
3- रिचर्ड लेवी (45): साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने हैमिल्टन के मैदान में साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 45 गेंदों में टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक बनाने का कारनामा किया था.
2- रोहित शर्मा (35): 22 दिसंबर साल 2017 इस तारीख को श्रीलंकाई टीम जल्दी से जल्दी भुलाना चाहेगी क्योंकि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक पूरा किया उन्होंने मात्र 35 गेंदों में धुआंधार पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया. हालांकि रोहित शर्मा और डेविड मिलर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
1- डेविड मिलर (35): साल 2017 में ही बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने मात्र 35 गेंदों में शतक बनाकर अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाया था अब रोहित शर्मा भी 35 गेंदों में शतक बनाकर डेविड मिलर के साथ संयुक्त रुप से पहले स्थान पर हैं.
अगर एशियाई टीमों की बात की जाएं तो रोहित शर्मा सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाम था उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.