अफगान की राजधानी काबुल शनिवार को उस समय दहल उठी जब एक जोरदार बम धमाका 40 लोगों की जान ले बैठा. यह बम धमाका भारतीय दूतावास के नजदीक हुआ जिसमें 40 लोगों के मरने के साथ साथ 140 लोगों से ज्यादा के घायल होने की खबर सामने आ रही है.अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं मगर हादसा बहुत ही भयावह था हालात को काबू में लाने के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
#KabulAttack: Officials confirm rise in death toll to 40, 140 injured. #Afghanistan
— ANI (@ANI) January 27, 2018
#WATCH: Spot of the bomb blast in Kabul which killed 17, injuring 110 #Afghanistan pic.twitter.com/jenhdgdlQI
— ANI (@ANI) January 27, 2018
स्थानीय समाचार एजेंसी टोला न्यूज़ द्वारा सार्वजनिक की गई एक जानकारी के अनुसार यह विस्फोट गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर हुआ. इस धमाके के बाद चारों ओर काले रंग का धुआं आसमान में फैल गया और चारों तरफ अफरा-तफरी के साथ-साथ लाशें भी बिछ गई. फिलहाल अभी मृतकों की संख्या 40 बताई जा रही है मगर इस संख्या में इजाफा हो सकता है और साथ ही घायलों की संख्या भी बढ़ सकती है.
हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली
काबुल में बीते रविवार एक फाइव स्टार होटल में हमला किया गया था यह आतंकवादी हमला मुंबई टेरर अटैक स्टाइल में किया गया था जिस में हथियारबंद आतंकवादियों ने इंटर कॉन्टिनेंटल होटल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर इमारत में आग भी लगा दी फायरिंग और आज से कई विदेशी नागरिकों सहित 22 लोग मारे गए थे.