वापसी ऐसी कि मार्केट हिल गया — Tata Sierra फिर से छाने को तैयार!

Tata Motors ने अपनी आइकॉनिक SUV ‘Sierra’ की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
कंपनी के अनुसार, नई Sierra को 25 नवंबर 2025 को भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा।

🔋 ICE और EV—दोनों वर्ज़न उपलब्ध होंगे

Tata Sierra को इस बार दो अलग पावरट्रेन विकल्पों में लॉन्च करने की तैयारी है।
ग्राहकों को ICE (पेट्रोल/डीज़ल) और EV (इलेक्ट्रिक) दोनों वेरिएंट लॉन्च के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे।

💰 कीमत कहाँ से शुरू होगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Sierra की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹11.49 लाख रखी जा सकती है, जो इसे अपने सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धी बनाती है।

📝 अनऑफिशल बुकिंग शुरू

लॉन्च से पहले ही कुछ डीलर्स ने अनऑफिशल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बुकिंग का टोकन अमाउंट लगभग ₹21,000 बताया जा रहा है।

EV वर्ज़न का टीज़र जारी

Tata Motors ने Sierra EV का प्रोडक्शन-रेडी टीज़र भी रिलीज़ किया है।
वीडियो में SUV का बॉक्सी सिल्हूट, कनेक्टेड LED DRL और क्लोज़्ड ग्रिल साफ नज़र आती है—जो इसे एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक SUV की पहचान देती है।

🖥️ इंटीरियर और फीचर्स

नई Sierra का केबिन इस बार काफी हाई-टेक होने वाला है। SUV में तीन अलग-अलग स्क्रीन दी जाएंगी—

  • एक ड्राइवर के लिए

  • एक सेंटर इंफोटेनमेंट

  • और एक पैसेंजर स्क्रीन

इसके साथ ही कार में ADAS, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

🔧 पावरट्रेन विकल्प

ICE मॉडल में दो इंजन विकल्प मिलने की संभावना है:

  • 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

  • 2.0-लीटर Kryotec डीज़ल

वहीं EV मॉडल Acti.EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसकी रेंज 500+ किलोमीटर तक हो सकती है।

🎨 पुरानी यादें + नया डिज़ाइन

नई Sierra का डिज़ाइन पुरानी क्लासिक Sierra से इंस्पायर है, लेकिन इसमें आधुनिक टच दिया गया है।
SUV में स्क्वेयर व्हील आर्चेस, बॉक्सी प्रोफाइल और टेक्सचर्ड ग्रिल जैसे एलिमेंट दिखाई देंगे, जो इसे रेट्रो-मॉडर्न अपील देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.