17 वर्षों के बाद एक बार फिर से हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का किताब जीत कर एक बार फिर से भारत की शान बढ़ाई हैं. आज चाइना में हुए ग्रैंड फिनाले क दौरान मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया.
2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड के ताज को पाने में सफलता हासिल की थी. 20 वर्षीय मानुषी छिल्लर हरियाणा की रहने वाली हैं, मानुषी छिल्लर फेमिना मिस इंडिया 2017 भी रह चुकी हैं. ग्रैंड फिनाले में पूर्व मिस वर्ल्ड स्टेफनी ने मानुषी को मिस मोर्ल्ड का ताज पहनाया और ख़िताब जितने की बहुत बधाई दी. इसी मिस वर्ल्ड की ताज के साथ ही मानुषी छिल्लर भारत की 6th मिस वर्ल्ड बन गई हैं.
चीन के सनाया सिटी एरेनम में आयोजित था मिस वर्ल्ड बनने की इस प्रतियोगिता में 108 लड़कियों ने भाग लिया था, जिसमे से टॉप 5 में मानुषी समेत इंग्लैंड, मैक्सिको फ्रांस और केन्या की कंटेस्टेंट पहुंची थी, लेकिन मानुषी ने ख़िताब की इस रेस में सबको पछाड़ते हुए मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर दिखाया, जो ना केवल मानुषी बल्कि ये उनकी ये सफलता पुरे भारत के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. मिस मैक्सिको फर्स्ट रनरअप और मिस इंग्लैंड सैंकड रनरअप की जगह हासिल किया.
मानुषी एक मेडिकल स्टूडेंट हैं जिन्होंने हेड टू हेड चैलेंज और ब्यूटी विद पर्पस सेगमेंट दोनों ही सेगमेंट में एकदम सटीक उतर देकर प्रथम आई.
जज हुए प्रभावित
फाइनल राउंड में हुए कुशन आंसर राउंड में जजेस ने मानुषीसे पूछा “कि दुनिया में किस पेशे की सेलरी सबसे ज़्यादा होनी चाहिए और क्यों? “. मानुषी ने बढ़े ही खूबसूरती के साथ इसका जवाब देते हुए कहा ” मेरी माँ ही मेरी प्रेरणा हैं ” इसलिए दुनिया की सबसे सेलरी एक माँ होने की जॉब की होनी चाहिए. क्यूंकि माँ की जॉब पैसे और स्वार्थ नहीं देखती हैं वो निस्वार्थ होती हैं.