शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 10 वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए तैनात किए गए उड़नदस्ता ने बुधवार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर 16 छात्रों को नकल करते पकड़ा इन छात्रों को रेस्ट्रीगेट कर दिया गया महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैनात उड़नदस्तों ने बुधवार 14 मार्च को आयोजित कक्षा 10 वीं के विज्ञान एक के पर्चे में चार परीक्षा केंद्रों पर 16 छात्रों को नकल करते पकड़ाबालापुर तहसील के ग्राम गायगांव स्थित श्री समर्थ हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 13 और बालापुर तहसील के स्व.नारायणराव विद्यालय निमकर्दा परीक्षा केंद्र में 1 छात्र को नकल करते प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के दल ने पकडा तथा जानकीबाई दांदले विद्यालय उगवा जिला अकोला
इस परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के दल ने 1 छात्र को नकल करते पकड़ा चेतना विद्यालय चरणगाव तहसिल पातुर जिला अकोला इस परीक्षा केंद्र परशिक्षाधिकारी कार्यालय के निरंतर पद ने 1 छात्र को नकल करते हुए पकड़ा कुल मिलाकर उड़ने दस्तो ने 16 छात्रो को नकल करते पकडा उल्लेखनिय नकलमुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिए उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक भेट दी माध्यमिक शिक्षा विभाग जिला परिषद ज़िला अधिकारी परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए कडे बंदोबस्त किए गए हैं
परीक्षा के दौरान नकल करने वाले छात्रों को के साथ साथ उन्हे नकल उपलब्ध कराने वालो पर भी कडी कारयवाही किए जाने कि चेतावनी शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई थी शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में उडन दस्ते बनाए गए हैं जिसमें शिक्षा अधिकारी प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा विशेष महिला उड़नदस्ते आदि का भी समावेश है यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग अकोला की ओर से प्राप्त हुई है
[स्रोत- शब्बीर खान]