अकोला में 4 वरली अड्डों पर छापे 10 पर कारवाई

अकोला शहर के विविध इलाको में वरली अड्डे खुले आम चल रहे है जिसकी मिसाल सोमवार को विशेष दस्ते द्वारा 4 वरली अड्डो पर मारे गये छापो में उजागर हुई दस्ते ने कुल 10 के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 5 हजार 540 रुपये बरामत किये.

Akola

जिला पुलिस अधीक्षक एम राकेश कलासागर के मार्गदर्शन मे विशेष दस्ते ने प्रमुख ए.पी.आय हर्षराज अलासपुरे को सुचना मिली की सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाले बडी उमरी इलाके में स्थित शिवाजी महाराज कि प्रतिमा के समीप वरली अड्डा चलाया जा रहा है.

इसी सुचना पर दस्ते ने मौके पर दबिश कि तथा अनिल नारायण चारवे, संजय श्रीकूष्ण चिंचोलकर, गणेश कुमार, राजकुमार जैन को वरली चलाते हुए दबोचा दोनो के पास से वरली लिखी चिट्ठियो के अलावा नगत 2 हजार रुपये जप्त किये.

इसी बिच दस्ते ने कुंभारी परिसर में प्रविन रामभाऊ सावले, शेख फिरोज, शेख मकसुद, रमेश तुकाराम पवार को भी वरली चलाते हुए पकडा तिनो के पास सें नकद 1 हजार 20 रुपये के अलावा 1 हजार रुपये मुल्य के मोबाईल फोन जप्त किये. ईसी दरम्यान छोटी उमरी के मिबंध प्लॉट परिसर से सचिन दतात्रय वानखळे को भी वरली चलाते हुऐ दबोचा गया उसके पास से नगत 1 हजार रुपये बरामत किया.

चौथी कारवाई में पुराना शहर परिसर के हरिहर पेठ परिसर में कि गई जहा से नंदु सदाशिव मेश्राम सचिन बालमोहन वर्षावेकर, महेश प्रभाकर गिते को वरली चलाते दबोचा उसके पास से नगत 520 रुपयो के अलावा वरली लिखी चिट्ठीया जप्त की.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.