भारत के टेलीकॉम सेक्टर में जिस दिन से रिलायंस जियो ने कदम रखा है उस दिन से टेलीकॉम कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है हर एक कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए से नए ऑफर पेश कर रही है. दिवाली के शुभ मौके पर Vodafone ने भी अपने आपको पीछे नहीं रखा. Vodafone में हाल ही में एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है जिसके चलते आप 399 रूपय में 6 महीनो के लिए 90 GB 4जी डाटा पा सकते हैं.
टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने लांच किया एक नया धमाकेदार ऑफर जिसके लिए आपको चुकाने पड़ेंगे 399 रूपये और आपको मिलेगा 90 GB 4जी डाटा इतना ही नहीं आपको इस ऑफर में मिलते हैं 6 महीनो के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल (लोकल + रोमिंग).
भारतीय कंपनी रिलायंस जिओ ने भी दिवाली फेस्टिवल ऑफर के तहत 399 रूपय वाले जिओ धन धना धन ऑफर को एक और धमाके के साथ पेश किया. अगर आप 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक जिओ धन धना धन ऑफर 399 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो आपको मिलेगा 100% कैशबैक. जियो 399 रुपए ऑफर में आपको 84 दिनों तक प्रत्येक दिन एक जीबी 4जी डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल + रोमिंग) और 100 SMS मिलते हैं.
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा डाटा की इस लड़ाई में कोई भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती है हर कोई ग्राहकों को लुभाने के लिए नए से नए ऑफर पेश कर रही है मगर ऐसे में यूजर के लिए यह बहुत ध्यान रखने वाली बात है कि आप टेलीकॉम द्वारा जारी किए गए ऑफर की नियम व शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.















































