लोगों द्वारा दैनिक जरूरतो पर इस्तेमाल होने वाली 40 वस्तुओं पर जीएसटी काउंसिल की 21वीं बैठक मे रेट कम करने का ऐलान किया है. इसके अलावा छोटी कारों पर जीएसटी दरों को लेकर जीएसटी काउंसिल ने कोई बदलाव नही किया है. छोटी कारों की दामो पर किसी भी प्रकार की कमी-बढोत्तरी नही की गई है.
आपको बता दें कि सरकार ने कस्टर्ड पाउडर, अगरबत्ती, झाड़ू आदि सभी 40 चीजों पर जीएसटी दरें कम करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली छोटी कारें जीएसटी लागू होने के बाद तीन फीसद सस्ती हुई हैं और इन्हें लेकर अभी कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन काउंसिल ने तय किया है कि मिड साइज कारों के सेस में 2% का इजाफा होगा जबकि बड़ी कारों पर सेस 5% बढ़ाया गया है.
[ये भी पढ़ें: GST क्या है गुड एंड सिंपल टैक्स से जुड़ी 10 बड़ी बातें]
बैठक मे लिए गए इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलने की बात कही जा रही है. सरकार के इस फैसले से उन सभी लोगों को चैन की साँस आएगी जिन्हे कई घरेलू और खाद्य वस्तुओं पर लगे ज्यादा जीएसटी दर से मार झेलनी पड़ रही थी.