बारिश की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में आप बारिश का मज़ा न लें ऐसा हो ही नहीं सकता है. बारिश का मौसम देखकर आपको गुनगुनाने का मन जरुर करता होगा. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रोमांटिक और बारिश में फिल्माएं गानों का कलेक्शन लेकर आये है. यकीन मनियें जब आप इन गानों को सुनेंगे तो आप बारिश में झूम उठेंगे. तो चलिए आपको भी इन गानों से रूबरू कराते है.
जो हाल दिल का – सरफ़रोश
साल 1999 में रिलीज़ हुई यह फिल्म दर्शकों को तो खूब पसंद आई. लेकिन इस फिल्म का यह गाना भी खूब फेमस हुआ था. जी इस गाने में सोनाली बेंद्रे और आमिर खान के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री काफी अच्छी रही थी. इस गाने के लिरिक्स समीर द्वारा लिखे गए थे और इस गाने में म्यूजिक दिया था जतिन और ललित ने, इस गाने में अपनी आवाज़ दी थी कुमार सानु और अलका याज्ञिक.
हम तुम टाइटल सोंग – हम तुम
यह फिल्म फिल्म सैफ अली खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. कुनाल कोहली के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के बीच बारिश में एक रोमांटिक सोंग भी फिल्माया गया था. जी हाँ इस फिल्म का यह टाइटल सोंग था ‘सांसों को सांसों में ढलने दो जरा.’ जिसका म्यूजिक जतिन और ललित ने दिया था, इस गाने के लिरिक्स लिखे थे पर्सून जोशी ने और इस गाने में आवाज़ दी थी अलका याज्ञिक और बाबुल सुप्रियो ने.
टिप टिप बरसा पानी – मोहरा
जब भी बारिश के गाने की बात करते है तो, ज्यादातर लोगों की जुबान पर यह गाना सबसे पहले आता है. मोहरा फिल्म का यह गाना बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन के बीच फिल्माया गया था और यह गाना बारिश के गानों में सबसे हॉट सोंग है. इस गाने का म्यूजिक कंपोज़ किया था विजू शाह ने और इस गाने के लिए आवाज़ देने वाले कोई नहीं बल्कि 90 दशक के मशहूर सिंगर उदित नारायण और अलका याज्ञिक है.
प्यार हुआ, इकरार हुआ है – श्री 420
अगर आप थोड़े भी रोमांटिक है तो आप इस गाने को कभी नहीं भूल सकतें है. साल 1955 में आई फिल्म श्री 420 में यह गाना भी बारिश के मौसूम में फिल्माया था. इस गाने में राज कपूर और नर्गिस दत्त की रोमाटिक केमिस्ट्री को दर्शकों में काफी पसंद भी किया था. इस गाने के लिरिक्स लिखे थे शैलेन्द्र, कंपोज्ड किया था शंकर-जैकिशें और इस गाने के लिए आवाज़ मुकेश जी ने दी थी.
भीगी भीगी रातों में – अजनबी
बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और जीनत अमन के बीच फिल्माया यह गाना फिल्म अजनबी में था. जी हाँ दोनों के बीच केमिस्ट्री भी काफी अच्छी थी. इस फिल्म को लता मंगेश्कर और किशोर कुमार ने गया था. इस गाने को कंपोज़ आर डी वर्मन किया था. जब भी बारिश होती है तो यह गाना सुनने का मन जरुर करता है.
आज रपट जाए – नमक हलाल
बारिश में फिल्माया गया यह गाना ‘आज रपट जाए’ उस समय का काफी फेमस सोंग रहा है. अमिताभ बच्चन और समिता पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस गाने के म्यूजिक बप्पी लाहिरी ने दिया था और इस गाने के लिरिक्स अनजान ने लिखे थे.
लगी आज सावन – चांदनी
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1989 में आई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना अहम भूमिका में थे. लेकिन फिल्म तो हिट हुई. इसके बाद इस फिल्म का गाना ‘लगी आज सावन’ भी फेमस हुआ थे इस गाने में श्रीदेवी ने बारिश में जमकर डांस किया था. बारिश में फिल्माया गया यह भी एक यादगार गाना है.
रिमझिम रिमझिम – 1942-अ लव स्टोरी
यकीन मानिये यह एक बेहद पयार रोमांटिक सोंग है जिसे सुनकर आपका मन न झूम उठे तो कहना, जी हाँ यह गाना अनिल कपूर और मनीषा कोइराला के बीच बारिश में फिल्माया गया था. इस गाने के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे थे. इस गाने के लिए अपनी आवाझ कुमार सानु ने दी थी और इस गाने को कंपोज़ आर डी वर्मन किया था.
कोई लड़की है – दिल तो पागल है
साल 1997 में आई इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स बनाये तो कई रिकार्ड्स तोड़े भी, यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म उस साल की सबसे हिट रही थी. अब बात करें इस गाने की इस गाने में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बीच बारिश में फिल्माया गया था. इस फिल्म शाहरुख, माधुरी के अलावा करिश्मा कपूर भी अहम किरदार में नजर आई थी. इस फिल्म का यह गाना ही बल्कि सारे गाने बहुत फेमस हुए थे. इस फिल्म को लता मंगेश्कर और उदित नारायण ने गया था.
[ये भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने 5वें दिन कमाए इतने रूपए की आप जानकर हो जाएँगे शॉक]
काटें नहीं कटते – मिस्टर इंडिया
मिस्टर इंडिया फिल्म के यह गाना हिंदी फिल्मों में सबसे हॉट था. इससे पहले कोई एक्ट्रेस को इतने हॉट और सेक्सी लुक में नहीं देखा गया था जिस तरह श्रीदेवी को देखा गया. किशोर कुमार और अलीशा चिनॉय ने यह गीत गाया था, जिसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने लिखा था और जावेद अख्तर ने लिखा था.
गले लग जा – दे दना दान
साल 2009 में आई इस फिल्म में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के बीच यह गाना भी बारिश में फिल्माया गया था. इस गाने में कटरीना का सारी में हॉट अंदाज़ देखकर आप इस गाने को देखने के लिए खुद को रोक नहीं पाएँगे. जी हाँ वैसे तो यह एक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, सुनील शेट्टी, परेश रावल, नेहा धूपिया और समीरा रेड्डी अहम भूमिका में नजर आए थे.