जैसा कि हम सभी जानते हैं 19 जून 2017 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को भारत के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए उनका नाम घोषित कर दिया है, रामनाथ कोविंद उस समय बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे.
जब उन्हें पता लगा कि उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए घोषित किया गया है पहले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा रामनाथ कोविंद को पता था अब उन्हें बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा देना पड़ेगा तभी वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पूरी तरह से माननीय होंगे.
20 जून 2017 दिन मंगलवार को रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है और आज उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की और अपना नामांकन भर दिया है इसके बाद बिहार का राज्यपाल पद खाली था उसके लिए केसरीनाथ त्रिपाठी को बिहार का अगला राज्यपाल घोषित किया गया केसरीनाथ त्रिपाठी ने अपना कार्यभार 20 जून से ही संभाल लिया है वह बिहार के 36 वें राज्यपाल बन गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले केसरीनाथ त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल रह चुके है रामनाथ कोविंद से पहले केसरीनाथ त्रिपाठी राज्यपाल के रूप काम कर चुके है उन्होंने 27 नवंबर 2014 को अपने राज्यपाल पद पर शपथ ली थी और 15 अगस्त 2015 तक वह अपने पद पर कार्यरत रहे थे.
[ये भी पढ़े : NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के बारे में कुछ रोचक जानकारी]
उसके बाद रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल बने थे जब रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए पद के उम्मीदवार घोषित किया गया तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा जिसके बाद बिहार सरकार ने केसरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का राज्यपाल बना दिया.
केसरीनाथ त्रिपाठी का जन्म 25 नवंबर 1934 को इलाहबाद में हुआ था अब उनकी उम्र 82 वर्ष है इस समय वो पश्चिम बंगाल के गवर्नर थे अब उन्हें बिहार के लिए गवर्नर के रूप में काम करना होगा.