दलितो के अधिकारो की लड़ाई या फिर महज एक सियासी खेल

बसपा प्रमुख मायावती का राज्यसभा पद से इस्तीफा देना अपनी जाति पर लगातार हो रही हिंसा पर चिंता है या फिर मात्र एक सियासी खेल. आज राजनीति ने बड़े पैमाने पर देश को अलग-अलग धड़ो में बाँट दिया है और यह खेल अभी भी जारी है.
BSP suprimo Mayawatiपिछले साल राज्यसभा मे जब रोहित वेमुला की मौत का मुद्दा उठा था तब मायावती और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी दोनो मे तीखी बहस का माहौल हमे देखने को मिला. इस बहस को हम दलित छात्र पर हुए अत्याचार पर मायावती की तीखी प्रक्रिया के रूप मे भी देख सकते है या फिर हम इसे मायावती का एक सियासी खेल के रूप मे भी देख सकते है क्योकि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावो मे मात्र 19 सीटे पाने वाली बसपा मे काफी समय से बौखलाहट दिख रही थी जिसका असर कल हमे मायावती के इस्तीफे के रूप मे देखने को मिला है. आने वाले दिनो मे मायावती का 19 विधायको के बल पर राज्यसभा फिर पहुँचना नामुमकिन है.

[ये भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया राज्य सभा से इस्तीफा]

मायावती ने आरोप लगाया कि उन्हे राज्यसभा मे सहारनपुर मे दलितो पर हुई हिंसा मामले मे बोलने का मौका नही दिया गया. इस कारण वे इस्तीफा दे रही है. लेकिन मायावती को भी ध्यान मे रखा चाहिए कि संसद मे समय पाबंदी के हिसाब से ही बोलने का वक्त दिया जाता है और वे राज्यसभा के उपसभापति तय करते है, किसी दल के नेता नही. इस पर विपक्ष ने भी जमकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा और मायावती के संसद छोड़ने के साथ ही कांग्रेस और वामपंथी दल भी सदन छोड़ कर चले गए.

ऐसा पहले भी हो चुका है कई पार्टियो के नेताओं ने कारण बताकर राज्यसभा सदस्य से इस्तीफे की पेशकश की है. जबकि नियम कहता है कि इस्तीफे के साथ न कोई कारण बताया जाता है और न ही कोई सफाई दी जाती है. ऐसी परिस्थति मे ही किसी भी सांसद के इस्तीफे को मंजूर नही किया जा सकता.

[ये भी पढ़ें : मेरठ में प्रशासन की लापरवाही के कारण परीक्षार्थीयों की SI परीक्षा छूटी]

यदि बार-बार सत्र मे हंगामा होता रहेगा तो ऐसे न तो किसानो की आत्महत्या के मुद्दे, गौरक्षको की गुंडागर्दी का मुद्दा और दलितो पर हिंसा का मुद्दा और न ही कोई कामकाज को अंजाम दिया जा सकता है. इससे अच्छा है कि सांसद हर रोज संसद मे सीढिंयो पर चढ़कर रोज हंगामा करें और हमे लगे कि सांसद हमारे अधिकारो के लिए लड़ रहे है.

हमे ध्यान रखना होगा कि संसद का मानसून सत्र चल रहा है और सत्र किसी खास मौके के लिए बुलाया जाता है. सरकार सत्र मे विधेयक पेश करती है और विपक्षी पार्टियो से अनुग्रह किया जाता है कि वे विधेयक को पारित करवाने के लिए इस पर चर्चा करे. इसका यह मतलब नही है कि सरकार देश मे हो रही हिंसाओं की अनदेखी करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.