आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लड़ाई के दौरान CISF कर्मी ने की हवा फायरिंग

2 अक्टूबर को जहां पूरा देश महात्मा गाँधी की जयंती मना रहा था और स्वच्छता अभियान पर जोर दे रहा था तो वहीं आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर कुछ अप्राकृतिक तत्व देश की सुरक्षा को चोट पहुंचा रहे थे. अप्राकृतिक तत्वों का एक किस्सा सामने आया है जिसमें 2 अक्टूबर को रात्रि 8:20 पर आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने उधम मचा रखा है मामले को सुलझाने के लिए वहां पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मी ने हवा फायरिंग की तब जाकर मामला कुछ सुलझ में आया.Fight[Image Source:ANI]

नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार कुछ युवकों के एक गुट ने एक लड़के को मिलकर पीटा. वह लड़का मेट्रो कर्मी है या कोई अन्य इस बात की सूचना अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है वीडियो में देखकर साफ पता चलता है कि गुट ने किस प्रकार उस व्यक्ति को मेट्रो शिकायत कक्ष से निकाला और उसकी धुनाई कर डाली. धुनाई इस प्रकार हुई के उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए.

वहां पर मौजूद CISF कर्मी ने मामला सुलझा ने की बहुत कोशिश की मगर कुछ देर बाद मारने वाले समूह ने CISF कर्मी के साथ भी गाली गलौज करनी शुरू कर दी और उसको धक्का-मुक्की देनी शुरू कर दी इस पर विवश हो CISF कर्मी ने हवाई फायरिंग करी फायरिंग की आवाज सुन अन्य CISF कर्मी मौके पर पहुंच गए और लड़ाई करने वाले समूह को धर दबोचा.

आगे वीडियो देखने पर पता चलता है कि इस समूह के साथ कुछ औरतें भी थी जो CISF कर्मी से बदतमीजी से पेश आयी और उसका गिरेबान पकड़ा साथी गाली-गलौज भी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.