ऋण मोचन के तहत सण्डीला तहसील में बांटे गये किसानो को प्रमाण पत्र

हरदोई– सण्डीला तहसील क्षेत्र में प्रथम चरण किसानो को ऋणी माफी के प्रमाण पत्र का सण्डीला तहसील में आयोजन किया गया जिसमे जन प्रतिनिधियो के साथ अधिकारीगण और किसान मौजूद रहे. ऋणी माफ़ी का कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियो ने किसानो को प्रमाण पत्र सौपे प्रमाण पत्र पाते ही किसानो के मुरझाये चेहरो पर चमक सी दौड़ गई.ऋण मोचन के तहत सण्डीला तहसील में बांटे गये किसानो को प्रमाण पत्रप्रमाण पत्र पाये किसानो से जब बात की गई तो उन्होने ने बताया कि सरकार ने कर्ज माफ कर दिया है तो और मेहनत और लगन से खेती का काम हो पायेगा और कई सालो से फसल बर्बाद होने के कारण कर्ज लेना पड़ा नही तो कर्ज को शौक में नही लेता है.

[ये भी पढ़ें: वाह! उत्तर प्रदेश सरकार का मजाक भी तो किनसे, उन गरीब किसानों से…]

कार्यक्रम मे 2000 हजार किसानो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस दौरान जन प्रतिनिधि में प्रमुख रुप से हरदोई मिश्रिख से सांसद अंजू बाला, सण्डीला विधान सभा से विधायक राज कुमार अग्रवाल, बालामऊ विधान सभा से विधायक राम पाल वर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे तो वही पर अधिकारियो में अपर जिलाअधिकारी श्री विपिन मिश्रा के साथ सण्डीला तहसीलदार के साथ तहसील के अधिकारी और सण्डीला पुलिस मौजूद रही.ऋण मोचन के तहत सण्डीला तहसील में बांटे गये किसानो को प्रमाण पत्रप्रमाण पत्र वितरण में सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद अंजूबाला ने कहा सरकार ने जो वादा किया था वो निभा रही है उन्होने ने सड़्को पर घूम रहे गोवंश पर कहा की की कुछ लोग दूध खाकर उन्हे छोड़ देते है इस समस्या के लिये पीएम और सीएम से बात करेगे अपर जिलाधिकारी विपिन मिश्र ने बताया की प्रथम चरण में 195 करोड़ दूसरे चरण मे 136 करोड़ तीसरे चरण में 200 करोड़ की धन राशि दी जायेगी.

[ये भी पढ़ें: किसानो की समस्या सुनने नही पहुँचा कोई जनप्रतिनिधि]

इस दौरान विधायक राज कुमार अग्रवाल विधायक राम पाल वर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, राजा बक्श सिंह जिलामंत्री एसपी मौर्या प्रदीप जायसावल, लोकेश सैनी आदि मौजूद रहे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेक्षा से नाराज भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह राठौर अपनी उपेक्षा से नाराज दिखी वो पुरे कार्यक्रम में मंच के नीचे भीड़ में खड़ी रही जबकि मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ विधायक आदि लोग मौजूद थे.

[स्रोत- लवकुश कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.