सच्ची कहानियों पर आधारित टॉप 8 बॉलीवुड फिल्में, क्या आपने देखी

Bhaag Milkha Bhaag

यदि आप फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको फिल्में देखने के लिए वास्तव में कोई बहाना नहीं चाहिए. अगर आपको फिल्मे देखना पसंद है और आप उनसे प्यार करते हैं, तो आपको पता होगा फिल्म बनने के पीछे कुछ न कुछ कहानी होती है. तो आइये जानते ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो सच्ची कहानियों पर आधारित है.

भाग मिल्खा भाग:

मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी यह फिल्म साल 2013 में आई थी. इस फिल्म फरहान अख्तर ने मिल्खा के किरदार को बखूबी निभाया था. हालांकि इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. बता दें इस फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बटवारे के समय मिल्खा सिंह के माता पिता की मौत हो जाती है. और किस तरह हर दर्द का सामने करने के बाद उन्होंने अपने जीवन में एक मुकाम हासिल किया है वो इस फिल्म की कहानी के जरिये लोगों तक पहुचाया गया है. मिल्खा सिंह का नाम फ्लाइंग सीख कैसे पड़ा यह भी इस फिल्म में देखने को मिला था.

पान सिंह तोमर:

अब बात करें इस फिल्म कि तो इस फिल्म में भारतीय सेना में रास्ट्रीय खेल के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाले पान सिंह तोमर के जीवन पर बनी है. इस फिल्म में इरफ़ान खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों को सीटों से हिलने नहीं दिया था. फिल्म की कहानी कुछ यु है कि भारतीय सेना का जवां परिवार के झगड़े के कारण आखिर बागी बन जाता है. फ़िल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया द्वारा किया गया है. पान सिंह तोमर के जीवन पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

बैंडिट क्वीन:

बैंडिट क्वीन फिल्म फूलन देवी के जीवन पर बनी है जिसको इस फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने बड़े पर्दे पर दिखाया था. इस फिल्म मे फूलन देवी किरदार को अभिनेत्री सीमा बिस्वास इस तरह निभाया मनो जैसे हम फिल्म नहीं बल्कि असलियत देख रहे है. हालांकि साल 1994 में यह फिल्म काफी आलोचनाओं की शिकार भी हुई थी. इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन बाद में इस फिल्म हरी झंडी मिल गयी थी.

शाहिद:

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म शाहिद आज़मी जो की एक वकील थे साल 2010 में मुंबई में उनकी हत्या कर दी थी. इस फिल्म को उनके ही जीवन पर बनाया गया था. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले राजकुमार राव को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था. अगर आप सच्ची कहानियाँ देखना पसंद करते है यह फिल्म भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.

नो वन किल्ड जेसिका:

यह फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी जेसिका के जीवन पर बनी है जी हाँ एक पार्टी में ड्रिंक सर्व करने वाली मॉडल जेसिका लाल को गोली मार दी जाती है क्योंकि वो एक मंत्री के बेटे को वक्त खत्म हो जाने के बाद ड्रिंक सर्व करने से मना कर देती है. इसके बाद इस फिल्म में उन बहन यानि विद्या बालन उनके हक़ के लिए लड़ती है. इस फिल्म टीवी चैनल की पत्रकार का किरदार निभाने वाली रानी मुखर्जी भी नजर आएँगे. साल 2011 में इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्ट किया गया था.यह फिल्म भी देखी जा सकती है.

द डर्टी पिक्चर:

सिल्क स्मिता की जीवनी पर बनी यह फिल्म भी लोगों के मन को खूब पसंद आई थी. हालांकि इस फिल्म के प्रोडूसर ने यह भी कहा था की फिल्म की कहानी पूरी तरह से सिल्क के ऊपर नहीं फिल्माई गयी है. इस फिल्म में सिल्क का किरदार विद्या बालन ने निभाया था. लोगों को यह पसंद भी आया. बता दें सिल्क स्मिता के साउथ इंडियन एक्ट्रेस थी जिनको अपने डायरेक्टर से प्यार हो जाता है. फ़िल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है. साल 2011 की यह काफी लोकप्रिय फिल्म थी.

स्पेशल 26:

यह फिल्म एक ऐसे गुट के बारे में जो नकली सीबीआई अधिकारीयों का भेस धर जगह-जगह रेड डालता हैं. इस फिल्म एक पुलिस वाले का रोल भी निभाया गया है जो की जिम्मी शेरगिल ने निभाया है. हालंकि यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है. यह कहानी वैसे साल 1980 की है जब वो इनकमटैक्स और सीबीआई वाले बनकर कई जहग रेड डालते है. इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, जिमी शेरगिल, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और दिव्या दत्ता मुख्य किरदार में है. यह फिल्म भी देखी जा सकती है.

नीरजा:

साल 2016 में आई इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को नेशनल अवार्ड भी मिला है. यह फिल्म नीरजा भनोट की जीवनी पर बनी है. किस तरह वो आतंकवादियों से एक प्लेन में बेठे यात्रियों को बचाती है. इसके बदले उससे अपनी जान भी गवानी पड़ जाती है. राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबके दिलों को छु लिया था. 5 सितम्बर 1986 को मुम्बई–न्यूयॉर्क उड़ान के आतंकवादियों द्वारा कराची में अपहृत होने पर अपनी जान गवाँने वाली नीरजा भनोट हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.