जब कभी भी किसी को फाँसी की सजा सुनाई जाती है चाहे वो किसी भी जाति का हो या किसी भी देश का रहने वाला हो सुनते ही लगता है कोई बड़ा मामला है, पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय अफसर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई गयी.
आज पाकिस्तान ने भारत के पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण सुधीर जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को मौत की सजा सुनाई है पाकिस्तानी कोर्ट मार्शल ने कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान में जासूसी करने का दोषी ठहराकर ये सजा सुनाई है.
Alleged Indian spy Kulbhushan Jadhav given death sentence, reports Pak Media quoting ISPR
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुलभूषण जाधव को पिछले साल मार्च में बलूचिस्तान की धरती से गिरफ्तार किया गया था, कुलभूषण जाधव के खिलाफ आतंकवाद और तबाही का आरोप लगाया गया था. बलूचिस्तान प्रांत की सरकार द्वारा दर्ज एफआईआर में उन पर ये आरोप लगाए गए थे. जाधव को ईरान से पहुंचने के बाद बलूचिस्तान में कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद बहुत लम्बी जांच पड़ताल चली और अब कुलभूषण को मौत की सजा सुनाई
पाकिस्तान के इस निर्णय से भारत के विदेश सचिव ने दिल्ली में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित को तलब कर पाकिस्तान के लगाए आरोपों को झूठा करार देते हुए इस फैसले पर विरोध जताया है और कहा है किसी भी फैसले को लेने से पहले उसकी अच्छी तरह तस्वीर सामने होनी चाहिए.
सूत्रों के मुताविक पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण जाधव ने माना था कि वह RAW रॉ के लिए काम करता है जब उससे गिरफ्तार किया गया था तब वह बलूचिस्तान में तैनात था.
कुलभूषण के बयान का एक वीडियो सामने आया था जिसे भारत की और से आरोप खारिज किया गया था कहा कि वीडियो में जाधव जो कुछ कह रहे हैं, उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है. वीडियो में जाधव का दिया गया बयान.
भारत ने इस बात को कबूला था, कुलभूषण सुधीर जाधव भारतीय नागरिक है और भारतीय नौसेना में काम कर चुका है.