नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह हादसा आसनगांव और वासिंद स्टेशन के बीच में हुआ है. इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है.
मंगलवार की सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर महाराष्ट्र में नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर है और दूरंतो एक्सप्रेस के इंजन सहित 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह हादसा आसनगांव और वासिंद स्टेशन के बीच में हुआ है. इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर है.
मध्य रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने यह भी कहा कि इस घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि ट्रेन में यात्रा कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं.
#UPDATE Maharashtra: 5 coaches & engine of Nagpur Mumbai Duronto Express derailed near Titwala, some injured, rescue team rushed from Kalyan pic.twitter.com/OHEBrrdZE8
— ANI (@ANI) August 29, 2017
Maharashtra: Nagpur Mumbai Duronto Express derails near Titwala. More details awaited. pic.twitter.com/s66uOlZGtB
— ANI (@ANI) August 29, 2017
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘‘इंजन के साथ कम से कम 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. हम समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है. कुछ लोग शौचालयों में फंसे हुआ थे और उन्हें साथी यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर बचाया.’’ उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि घटना के डेढ़ दो घंटे बाद भी कोई राहत दल उन तक नहीं पहुंच पाया है.