एक और बड़ा ट्रैन हादसा महाराष्ट्र में दुरंतो एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह हादसा आसनगांव और वासिंद स्टेशन के बीच में हुआ है. इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है.

Duronto Express

मंगलवार की सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर महाराष्ट्र में नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर है और दूरंतो एक्सप्रेस के इंजन सहित 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह हादसा आसनगांव और वासिंद स्टेशन के बीच में हुआ है. इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर है.

मध्य रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने यह भी कहा कि इस घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि ट्रेन में यात्रा कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘‘इंजन के साथ कम से कम 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. हम समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है. कुछ लोग शौचालयों में फंसे हुआ थे और उन्हें साथी यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर बचाया.’’ उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि घटना के डेढ़ दो घंटे बाद भी कोई राहत दल उन तक नहीं पहुंच पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.