फिर भी

पूरा दिन रही बेहंदर कस्बे व आस-पास के गाँवो की बिजली गुल

हरदोई- बारिश व मौसम के कारण बेहंदर कस्बे में स्थित ट्रांसफार्मर फुक जाने से कस्बे के आलावा आस-पास के गाँवो की भी बिजली गुल रही जिससे लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा ट्रांसफार्मर के फुकने का मुख्य कारण लोगो के अनुसार ट्रांसफार्मर पर मेन लाइन 11000 हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिरने के कारण ट्रान्सफार्मर के अलावा लोगो के घरो व दुकानो का समान भी फुक गया।Transformerजिससे पूरा दिन बिजली आपूर्ति नही हो सकी शाम करीब पाँच बजे के बाद आपूर्ति दी जा सकी जिससे कस्बे में स्थित दुकानो कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक, मोबाईल की दुकाने सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। लोगो के अनुसार बिजली के रात से ही गुल हो जाने के कारण कोई काम नही हो पा रहा रात को मौसम की वजह से बिजली न आने की सोच रहे थे लेकिन पूरा दिन गुल रहेगी ये उम्मीद नही थी जिससे काफी नुकसान हो रहा।

[ये भी पढ़ें: हरदोई में नियमों की धज्जियां उड़ाते मयखाने, स्कूल और मंदिर के बीच शराब का ठेका]

कस्बे में स्थित ए के कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक अनुरूध कुमार यादव ने बताया की बिजली खराब होने के कारण सुबह से बच्चे कम्प्यूटर सीखने के लिये आये थे वो सब वापस चले गये। फिलहाल बिजली की समस्या से आज पूरा दिन लोगो का काम बाधित रहा मेन कस्बा होने के कारण लोगो को फोटो फ़ोटो कापी आदि करने में भी अधिक पैसे खर्च करने पड़े।

[ये भी पढ़ें: नकल पर नकेल कसने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेगे: हरदोई जिलाधिकारी]

बैंक के पास कम्प्यूटर की दुकान पर मौजूद लोगो ने बताया कि आज फोटो कापी आदि कराने में दिक्कत आ रही बिजली न होने के कारण जनरेटर ने कापी करने का अधिक चार्ज लिया जा रहा है। फिलहाल शाम को नया ट्रांसफार्मर रख कर बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version