नकल पर नकेल कसने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेगे: हरदोई जिलाधिकारी
फिर भी!
हरदोई – जिले में नकल को रोकने के लिये जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और जनपद में पूर्ण रुप से नकल विहीन परीक्ष कराने का प्रयास किया जा रहा है।जिसके क्रम में 13 फरवरी को जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने जनपद के टड़ियावां विकास खण्ड के आर्दश इंटर कालेज थमरवां और रामलोटन कमलाकान्त इंटर कालेज पडरी चल रही बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रामलोटन इंटर कालेज पडरी में परीक्षा केंद्र पर जाकर कक्ष का विस्तरत निरीक्षण करने के बाद परीक्षार्थियो की कापी मिलानकर परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका में हल किये गये।प्रश्नों दूसरे परीक्षार्थियो की कापी से मिलान करने के बाद परीक्षार्थियो से हल प्रश्नो के उत्तर एक सादे पेपर पर कराकर मिलान किया तो जो उत्तर कापी पर लिखा था वही प्रश्नो के उत्तर परीक्षार्थी ने उस सादे पेपर पर भी लिखे थे जिलाधिकारी ने बताया। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आर्दश इंटर कालेज थमरवां परीक्षा केंद्र पर पहुचे जहाँ पर पेपर छुट चुका था व कापी जमा हो गई थी।
जिलाधिकारी ने जमा कापियो का गहनता पूर्वक मिलान किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रबंधक, कक्ष निरीक्षक, सेक्टर मजिस्टेट, स्टैटिक मजिस्टेट को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षा नकल विहीन होनी चाहिये और जिस केंद्र पर नकल पकड़ी जायेगी उसमे जो भी दोषी होगा उसको बक्शा नही जायेगा।