फिर भी

धरने पर बैठे मेवाराम का विधायक ने जूस पिलाकर खत्म कराया धरना

हरदोई- माधौगंज मण्डी परिषद के परिसर में धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता मेवाराम जनता का क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने जूस पिला कर धरना समाप्त कराया. पांच सूत्रीय मांगो को लेकर मेवाराम जनता तीन दिन से धरना दे रहे थे लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नही पहुँचे, फिर तीसरे दिन विधायक ने मौके पर पहुँच कर मेवाराम को जूस पिला कर उनका धरना समाप्त कराया और उनकी पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी लिया.Hardoiजिसमे मण्डी परिषद में किराये से उठाये गये शौचालयो को चालू कराने और मण्डी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे रहे थे मेवाराम की मांगो को विधायक ने सुना और मण्डी परिषद को आदेश देकर साफ कराकर उनको चालू कराने का भी आदेश दिया विधायक कल धरना स्थल पर पहुंचे और जिसकी सुचना पर वहा पर फौरन मण्डी परिषद के अधिकारी भी पहुचे और मेवाराम जनता की मांग पर शौचालय साफ करा कर चालू करने का भरोसा दिया.

[ये भी पढ़ें: सिक्को को लेकर फिर शुरु हुआ अफवाहो का दौर]

विधायक ने हो मेवाराम जी की मांगो को शासन व प्रशासन से जल्द ही निराकरण कराने का अश्वसान दिया और विधायक ने कहा कि वो किसानो और व्यापारियो की समस्याओ के निदान के लिये हर सम्भव प्रयास करेगे.

मेवाराम ने कहा कि विधायक जी ने अश्वासन दिया है तो जरुर कुछ न कुछ होगा. मेवाराम ने विधायक को शुक्रिया भी कहा उन्होने कहा कि क्षेत्रीय समस्या के लिये विधायक इसी तरह से आगे आते रहे तो कोई समस्या नही होगी उन्होने ने कहा की तीन दिन से धरना दे रहे थे तब कोई मण्डी का अधिकारी नही आया और जब विधायक जी आये तो सब दौडे चले आये विधायक को वहा के लोगो ने फोन पर सुचना दी थी सूचना पर पहुचे थे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version