फिर भी

सिक्को को लेकर फिर शुरु हुआ अफवाहो का दौर

हरदोई- सिक्को को लेकर एक बार फिर से अफवाहो का दौर शुरु हो गया है करीब 6 माह पहले 10 रूपये के सिक्के के बंद होने की अफवाह से लोगो और दुकानदारो मे काफी नोंकझोके हुई और बैंको द्वारा सिक्का दिये जाने और अपने ग्राहको से सिक्का न लिये जाने से आम लोगो को काफी समस्या होने के बाद व्यापारियो और दुकानदारो के काफी प्रयास के बाद प्रशासन ने बैंको को आदेश दिया की 10 रूपये का सिक्का लो.1 or 2 ke sikke band

सण्डीला एक्सिस बैक के शाखा प्रबन्धक ने फिर भी प्रशासन के आदेश का पालन न करने पर उनको आधा दिन हवालात में भी रहना पडा था जिससे अब 10 का सिक्का तो दुकानदार लोग ले रहे है लेकिन अब 1 और दो के सिक्को के बंद होने की आफवाह पुरे जिले में फैल गई है और लोग 1 और 2 रुपये सिक्का लेकर जब कोई समान लेने जाते है तो दुकानदार लोग साफ मना कर देते है और कहते है कि ये सब सिक्का बंद हो गये है अब ये नही चलेगे सिक्को को लेकर कई बार अफवाहो से आम लोगो को समस्याओ का समना करना पड रहा है.

[ये भी पढ़ें: क्योंकि भारत अभी सो रहा हैं]

सिक्का बंद होने की अफवाह और बैंको द्वारा सिक्का न लेने से जहाँ अफवाह फैलाने वालो को बल मिल रहा है तो वही पर रोज दुकानदारो और लोगो मे नोंकझोक देखने को मिलती है। लोग अब एक और दो रुपये का सिक्का लेने से कतराने लगे है और दुकानदारो का कहना है कि वो सिक्का तो ले ले लेकिन जब वे बडे दुकानदारो से समना लेने जाते है तो वे सिक्का नही लेते है और आम लोग भी सिक्का देते तो है लेकिन अफवाह के चलते लेने से इनकार कर देते है.

Exit mobile version