फिर भी

सिर्फ 180 दिनों की योगी सरकार में पुलिस ने किये 430 एनकाउंटर, जिसमे 17 कुख्यात अपराधी ढेर

महंत योगी आदित्यनाथ ये नाम आपने 19 मार्च 2017 से पहले बहुत बार सुना होगा और इस नाम के चेहरे को टीवी पर सोशल मीडिया पर कई बार देखा भी होगा, उत्तर प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ के कंधों पर डाल दी 19 मार्च 2017 को महंत योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बन गए.CM Yogi achievement[Image Source: CMO Office,GoUP]

अपने कड़क फैसले और न्याय संगति के लिए योगी आदित्यनाथ जाने जाते हैं, जबसे उन्होंने उत्तर प्रदेश का कार्यभार संभाला तब से लेकर आज तक उनकी सरकार ने कई कड़क फैसले लिए. इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में अच्छा काम किया, मात्र 180 दिनों में 430 एनकाउंटर का डालें. जिनमें 17 दुर्दांत अपराधी को पुलिस ने मार गिराया.

[ये भी पढ़ें: आगरा में दिन में ही हो रही लूटों से परेशान हैं लोग]

19 सितंबर 2017 को योगी आदित्यनाथ की सरकार को 6 महीने पूरे हुए इस पर उत्तर प्रदेश के CM ऑफिस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा 6 महीने में 430 एनकाउंटर.

जनता खुशहाल अपराधी बेहाल

180 दिन की सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे राज्य में 430 एनकाउंटर की जिसमें 17 सबसे खतरनाक अपराधियों का खात्मा कर दिया, जबकि 868 ऐसे अपराधी गिरफ्तार किए जिनके ऊपर इनाम रखा हुआ था कुल मिलाकर पूरे राज्य में 1106 अपराधी गिरफ्तार किए गए.

[ये भी पढ़ें: हरपालपुर में पोस्ट आफिस के ठीक सामने लगा कूड़े का ढेर]

193 एनकाउंटर सिर्फ मेरठ जिले में किए गए

जैसा की उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 6 महीने में 430 एनकाउंटर को अंजाम दिया है जिनमें से 193 एनकाउंटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किए गए. इसके अलावा 84 एनकाउंटर आगरा जिले में हुए जबकि बरेली में एनकाउंटर की संख्या 60 रही.

जिस तरह से योगी सरकार उत्तर प्रदेश राज्य से अपराधियों का खात्मा करने में लगी है उससे तो ये लगता है जल्दी ही आने वाले समय में उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो जाएगा, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चाहते हैं.

Exit mobile version