फिर भी

आगरा में दिन में ही हो रही लूटों से परेशान हैं लोग

आगरा में दिनदहाडे हो रही लूट से व्यापारियों व लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस सुरक्षा को लेकर वह सवाल खडे कर रहे है और जबाव मांग रहे हैं कि आख़िरकार शहर में हो रही लूट थमने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं.Lootभाजपा नेता नवीन जैन की कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई 9 लाख की लूट का अभी तक खुलासा नही हुआ कि सोमवार को वरहन में भी सेल्समेन से तीन लाख रुपये लूट लिये गये, दोनों ही घटनाओ में पुलिस खाली हाथ है.

[ये भी पढ़ें: विधायक राम प्रताप चौहान जी ने किया कई गांवो का दोरा]

आगरा में जीवनी मंडी स्थित एस आर फट्रनाइजर कंपनी में विनय पुत्र बाबूलाल निवासी राजपुर चुंगी, सुभाष चन्द्र पुत्र सुनहरी लाल निवासी नन्दलालपुर कंपनी के कम्रचारी हैं. सोमवार सुबह बरहन क्षेत्र में तगादे के लिये गये हुये थे. शाम को करीब साढ़े चार बजे वापस आते समय थाना बरहन क्षेत्र में ग्राम खांडा के समीप बच्चा की पुलिया पर पीछे से सफेद अपाचे सवार बदमाशों ने मोटर साईकिल को ओवरटेक कर रोक लिया.

इसी बीच दोनों कर्मचारी नकाबपोश को देख घबरा गये. बदमासों ने बैग में रखे तीन लाख, सात हजार रुपये को छीनने का प्रयास किया तो दोनों ओर से हाथापाई होने लगी और बदमाशों ने तमंचे के बल पर बैग छीन लिया और आगरा की तरफ भाग खडे हुए. थानाध्यक्ष बरहन सुभाष कठेरिया ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने को टीमें लगाई गई हैं.

[स्रोत- बब्लू चौहान]

Exit mobile version