हरदोई- टड़ियावा ब्लाक प्रमुख बंशीलाल ने ब्लाक प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया सत्ता के बदले जाने के बाद निजाम के बाद हरदोई जनपद में ये तीसरा इस्तीफा है ब्लाक प्रमुख कल मंगलवार को बंशीलाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौपा. टड़ियावा ब्लाक में 101 क्षेत्र पंचायत सदस्य में से बंशीलाल के खिलाफ 70 ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था. इस पर फैसला 12 अक्टूबर को होना था लेकिन फैसला अपने पक्ष में न देख कर ब्लाक प्रमुख ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है.
[ये भी पढ़ें: फत्तेपुर पथरौली के जर्जर सामुदायिक भवन पर दबंगो का कब्ज़ा]
सत्ता परिवर्तन होने के बाद ब्लाक प्रमुख की कुर्सी के लिये रस्साकशी जारी है एक एक सीट के लिये सत्ताधारी दल की निगाह लगी हुई है जनपद में बंशीलाल के इस्तीफे से राजनैतिक हलचल तेज हो गई वही पर सपा समर्थित ब्लाक प्रमुखो में इसका खासा असर देखने को मिल रहा आगे और भी इस्तीफे आने की उम्मीद की जा रही है क्योकि सत्ता परिवर्तन के बाद हर दल चाहता है कि हर सीट उनकी हो.
[ये भी पढ़ें: घायल व्यक्ति के लिए देवदूत बनी हरदोई मिश्रिख सांसद अंजू बाला]
इसी लिये ब्लाक प्रमुख की सीटो के लिये जोड़ तोड़ शुरू है और एक एक क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर हर नेता के पास दौड़ भाग शुरु हो गई है फिलहाल अब टड़ियावा में नये ब्लाक प्रमुख के चयन की भी चर्चा तेज हो गई है कौन होगा अगला ब्लाक प्रमुख ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा