हरदोई- सामुदायिक भवन सरकार ने बनवाये थे जिसमे अगर कोई ग्राम पंचायत में कार्यक्रम होता है तो सामुदायिक भवन सारी सुविधाओ से लैस था लेकिन लापरवाही की वजह से भवनो के जर्जर होने में देर न लगी और लाखो रुपये खर्च करके सरकार ने ये भवन बनवाये थे जिसमे सारी सुविधाये उपलब्ध थी लेकिन आज उन सब बातो के विपरीप उन भवनो में या तो वे बंद है या फिर जर्जर हो गये है या फिर दबंगो ने कब्जा कर रखा है.
बेहंद ब्लाक की ग्राम पंचायत फत्तेपुर पथरौली में बना सामुदायिक केंद्र काफी जर्जर हो गया है और उस पर किसी दबंग व्याक्ति ने कब्जा करके भूसा भर रखा है भवन इतना जर्जर है कि उसकी फर्स पूरी तरह से उखड़ चुकी है और छत से पानी भी टपकता है और शेष जगह मे दबंग ने भूसा भर रखा है सारी खिड़किया टूटी हुई है और उस मे लगा हैण्ड्पम्प भी खराब है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]