फिर भी

फत्तेपुर पथरौली के जर्जर सामुदायिक भवन पर दबंगो का कब्ज़ा

हरदोई- सामुदायिक भवन सरकार ने बनवाये थे जिसमे अगर कोई ग्राम पंचायत में कार्यक्रम होता है तो सामुदायिक भवन सारी सुविधाओ से लैस था लेकिन लापरवाही की वजह से भवनो के जर्जर होने में देर न लगी और लाखो रुपये खर्च करके सरकार ने ये भवन बनवाये थे जिसमे सारी सुविधाये उपलब्ध थी लेकिन आज उन सब बातो के विपरीप उन भवनो में या तो वे बंद है या फिर जर्जर हो गये है या फिर दबंगो ने कब्जा कर रखा है.Fatehpur pathroli samudayik bhawan

बेहंद ब्लाक की ग्राम पंचायत फत्तेपुर पथरौली में बना सामुदायिक केंद्र काफी जर्जर हो गया है और उस पर किसी दबंग व्याक्ति ने कब्जा करके भूसा भर रखा है भवन इतना जर्जर है कि उसकी फर्स पूरी तरह से उखड़ चुकी है और छत से पानी भी टपकता है और शेष जगह मे दबंग ने भूसा भर रखा है सारी खिड़किया टूटी हुई है और उस मे लगा हैण्ड्पम्प भी खराब है.ऐसे में अगर किसी ग्रामीण का कोई कार्यक्रम या कोई मीटिंग हो तो मीटिंग कहाँ होगी. भवन का निर्माण सन 2008 में हुआ था तब से उसकी कोई भी मरम्मत नही हुई है. ग्रामीण बताते है कि निर्माण मे भी घोर अनिमिकताये बरती गई थी जिससे भवन जल्दी जर्जर हो गया है. भवन में लगे करीब एक दर्जन से ज्यादा पंखे गायब है इस पर पुछे जाने पर ग्रामीणो ने बताया कि उन्हे नही मालूम पंखे कहा गये.भवन करीब दो साल से जर्जर हालत मे है इन सब के बावजूद कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान नही देता है दबंग के कब्जे और भवन जर्जर होने से ग्रामीण परेशान हो रहे है उनका कहना है कि अगर भवन इसी प्रकार जर्जर रहा और खाली नही कराया जाता है तो आने वाले दिनो में हम लोगो लड़कियों की आने वाली बारात व अन्य कार्यक्रम कैसे करेंगे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version