आईपीएल 2018 में शुक्रवार को एक और हाई वोल्टेज मैच होने जा रहा है जिसमें बेंगलुरु के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि पिछले मैच में पंजाब ने दिल्ली की टीम को बेहद ही आसान तरीके से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए जीत पाना थोड़ा सा मुश्किल लग रहा है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. परंतु रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के ये तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो पंजाब की टीम को हराने में सक्षम है.
[IPL 2018: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के 3 बड़े कारण, आप भी जानिए]
विराट कोहली: भला विराट कोहली को कौन नहीं जानता आईपीएल के इतिहास में अब से ठीक 2 साल पहले यानी साल 2016 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा था इस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया साथ ही साथ एक ही सीजन में 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है. विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही सीजन में इतने सारे शतक बनाए हो.
[IPL 2018: ये है पंजाब के टॉप-3 बल्लेबाज जो आज के मैच में बैंगलोर के लिए बन सकते है बड़ा खतरा]
कोरी एंडरसन: न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है किंतु गेंदबाजी से भी बल्लेबाजों को खासा परेशान करता है. कोरी एंडरसन इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम को अपनी सेवा दे रहे थे किंतु इस बार रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे पंजाब की टीम को इस बल्लेबाज और गेंदबाज ऑलराउंडर से बचकर रहना होगा.