इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के आठवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मुकाबला शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे से बेंगलुरु के मैदान में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद खास रहने वाला है क्योंकि जहां एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगा तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अपने होम ग्राउंड पर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगा. क्योंकि बेंगलुरु आईपीएल 2018 में अपने पहले मैच में कोलकाता से हार चुकी है. आज के इस मैच में भी बेंगलुरु की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होगी क्योंकि पंजाब के ये तीन बल्लेबाज बन सकते हैं बड़ा खतरा.
क्रिस गेल: आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल के नाम का खौफ काफी है जब क्रिस गेल क्रीज पर उतरते हैं तो सामने वाला गेंदबाज उन्हें गेंद फेंकने से पहले कई बार सोचता है. क्योंकि जब क्रिस गेल का बल्ला चलता है तो गेंद सीधा हवाई यात्रा से सीमा रेखा के बाहर जाती है. यदि गेल का बल्ला इस मैच में चल गया तो अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के गेंदबाजी को तहस-नहस कर देगा.
[IPL 2018: चेन्नई के मैदान पर होने वाले मैच किए गए पुणे स्थानांतरण]
लोकेश राहुल: आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के पहले मैच में लोकेश राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाया था उन्होंने 50 रन पूरा करने के लिए मात्र 14 गेंद खेली थी. इस पारी के दौरान लोकेश राहुल ने 16 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए थे. यदि लोकेश राहुल इस मैच में भी बेंगलुरु के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हैं तो आरसीबी के गेंदबाजों के लिए बच पाना थोड़ा सा मुश्किल होगा.
[IPL 2018: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के 3 बड़े कारण, आप भी जानिए]
युवराज सिंह: आईपीएल 2018 की नीलामी में युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 करोड रुपए देकर खरीदा है एक समय था जब युवराज सिंह को आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे देकर खरीदा गया था किंतु पिछले कुछ समय से युवराज सिंह का बल्ला खामोश रहा है. क्रिकेट फैंस को भी युवराज सिंह का बल्ला चलने का बहुत दिनों से इंतजार हो रहा है हर कोई उनके बल्ले से छक्के लगते हुए देखना चाहता है क्योंकि युवराज सिंह सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते हैं सन 2007 में ICC टी20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाकर इस नाम को हासिल किया था.