भारत के सबसे पुराने राजनैतिक दल को दिशा दिखाने के लिए एक नया अध्यक्ष मिल गया है यह अध्यक्ष और कोई नहीं सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी हैं और आज से राहुल गांधी की दिशा निर्देश के अनुसार ही इंडियन नेशनल कांग्रेस आगे बढ़ेगी.
#FLASH Rahul Gandhi takes charge as Congress President, handed over the certificate for taking over. pic.twitter.com/DQW9q76zEv
— ANI (@ANI) December 16, 2017
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाएं हैं और #ThankYouSoniaGandhi हैशटैग भी लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. राहुल गांधी के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वकांशी है जो उनको पार्टी की सर्वसम्मति से अध्यक्ष रूप में चुना गया है और पार्टी ने उन पर इतना विश्वास जताया है की उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए काबिल समझा.
Celebration outside AICC in Delhi as Rahul Gandhi takes charge as Congress President. pic.twitter.com/OqvLFxjMUo
— ANI (@ANI) December 16, 2017
राहुल गांधी की उम्र इस समय 47 साल है और पार्टी की उम्र 132 साल राहुल गांधी 49वें अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. राहुल गांधी की ताजपोशी में प्रियंका गांधी अपने पति सहित समारोह में पहुंची पार्टी कार्यकर्ताओं की खुशी देखने से ही जाहिर होती है.