फिर भी

भारत और चीन में युवा इंटरनेट यूजर्स की संख्या पहुंची 32 करोड़

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दुनिया भर में 83 करोड़ युवा इंटरनेट यूजर्स है जिसमें 39 फ़ीसदी केवल भारत और चीन से हैं। संयुक्त राष्ट्र की इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से दुनिया भर में ऑनलाइन सुविधाओं में काम करने वाले 83 करोड़ युवाओं में से 32 करोड़ इंटरनेट यूजर्स युवाओं की संख्या भारत और चीन से है।Internet User

15 से 24 साल के युवा है सबसे आगे

इन आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि 15 से 24 वर्ष के युवाओं इंटरनेट यूज करने में सबसे आगे हैं, 39 फ़ीसदी युवाओं में 35 फीसदी युवा अल्पविकसित देशों से हैं जिनकी उम्र 15 से 24 साल के बीच है और वहींं विकसित देशों में इस उम्र के लोगों की सख्या 13 और वैश्विक स्तर पर 23 प्रतिशत है।

मोबाइल ब्राडबैंड ग्राहक संख्या में हुई है वृद्धि

आईटीयू महासचिव हुलिन झाओ ने कहा है कि आईटीयू की आईसीटी फैक्ट्स एंड फिगर्स 2017 रिपोर्ट दर्शाती है कि ब्रॉडबैंड नेटवर्क की बढ़ती उपलब्धता से इंटरनेट विस्तार में काफी उछाल देखने को मिला है। डिजिटल कनेक्टिविटी जीवन को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है क्योंकि इस दुनिया में अरबों लोगों को ज्ञान रोजगार और वित्तीय संसाधन प्राप्त हो रहे हैं।

[ये भी पढ़ें : ब्लू व्हेल ऐप: 50 दिन का गेम और करनी पड़ती हैं खुदकुशी]

ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन में पिछले 5 सालों में 20 फ़ीसदी सालाना का इजाफा हुआ है, जिसके सन 2017 के अंत तक विश्व स्तर पर 4.3 अरब होने का अनुमान है। यह 5 सालों के आंकड़े 2012 से 2017 के बीच के हैं, इन 5 सालों में मोबाइल ब्राडबैंड सब्सक्रिप्शंस में सबसे ज्यादा वृद्धि दर कम विकसित देशों में देखने को मिली है।

2013 से 2016 के बीच मोबाइल ब्राडबैंड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कई देशों में मोबाइल ब्राडबैंड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड से ज्यादा सस्ता है।

Exit mobile version