लखनऊ: खुले में शौच करने वालों के लिए एक बेहद दुखद समाचार, जो लोग खुले में शौच करते हैं अब उनको बिजली नहीं मिलेगी. जिसका पहला नजारा लखनऊ के सरोजिनी नगर में देखने को मिला सरोजिनी नगर के BDO में उन सभी घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए, जिन्होंने अब तक अपने घर में शौचालय नहीं बनवाया.
स्वच्छता मिशन के लिए प्रशासन ने यह एक बहुत अच्छा कदम उठाया है, ऐसा आसपास के उन गांव के लोगों का कहना है जिनके प्रत्येक घर में शौचालय बना हुआ हैं. सरोजिनी नगर के BDO ने उन सभी घरों की बिजली कनेक्शन काट देने का आदेश दिया हैं जिन्होंने अपने घरो शौचालय नहीं बनवाया हैं और आदेश मिलने के बाद बिजली विभाग अधिकारीयों ने शौचालय रहित घरो के बिजली कनेक्शन काट दिये.
[ये भी पढ़ें: गुलावठी नगर के लोग 12 सितम्बर को क्यों मानते हैं शहीदी दिवस]
फैसले से प्रभावित भडारसा गांव के लोगों का कहना है कि बिजली कनेक्शन काट देने से उनको बहुत बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. साथ ही गांव वालों का कहना है कि उन्होंने BDO से शौचालय बनवाने के लिए समय मांगा था मगर उससे पहले ही उनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए.
[ये भी पढ़ें: विचारो की जंजीरो में जकड़ी अवधारणाएं]
देखते हैं प्रशासन का स्वच्छता के लिए यह कदम कितना कारगर साबित होगा. क्या यह कहावत सच हो पायेगी “जब सीधी उंगली से घी ना निकले, तो उंगली टेढ़ी कर देनी चाहिए”. BDO ने बिजली विभाग अधिकारियों को आदेश दिया है ऐसे अन्य घरो को भी चिन्हित करके उनके कनेक्शन काट दिए जाएं जिनके घर में शौचालय नहीं बना हैं.