फिर भी

कैसे करें डार्क सर्कल्स को हमेशा के लिए अलविदा

हम जब भी खूबसूरती की बात करते हैं तब हम जानते हैं कि हमे बहुत सी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं जिससे हर एक इंसान जल्दी से जल्दी छुटकारा पाना चाहता है ताकि वो खूबसूरती लग सके.dark circleडार्क सर्कल भी इन्ही परेशानियों में से एक है जिनसे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है आँखों से नीचे काले घेरे होने का मुख्य कारण अच्छी नींद न लेना, कंप्यूटर पर देर रात तक काम करना, थकावट के कारण और शारीरिक कमजोरी से भी होता हैं. यदि आप भी डार्क-सर्कल जैसे परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप डार्क-सर्कल से घर बैठे बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते है.

कुकुम्बर थेरेपि: यदि आप डार्क-सर्कल से परेशान हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप कुकुम्बर थेरेपि के इस्तेमाल से छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आप खीरे के टुकड़े को अपनी आँखों के ऊपर 10 मिनट के लिए रखें. इसके बाद कालेपन से प्रभावित जगह पर हलके हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल तुरंत काम होने लगेगा तथा इसके साथ ही आँखों का धुंधलापन भी दूर हो जायेगा.

[ये भी पढ़ें: घने और लम्बे बालों के लिए घर बैठे ही बनाएं नेचुरल ऑयल]

टी बैग: आप इस्तेमाल किये हुआ टी बैग है से भी डार्क-सर्किल को दूर कर सकते हैं. टी बैग्स हमारे आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होते है क्यूंकि इसमें पाया जाना वाला टेनिन तत्व हमारी आँखों के सूजन व् डार्कनेस को भी दूर करता है, इसके लिए इस्तेमाल किये हुए टी बैग को गिला कर आँखों के नीचे कुछ मिनटों के लिए मसाज करें.

हर्बल पैक: डार्क सर्कल्स को दूर करने का एक आसान सा तरीका हर्बल पैक भी है जो प्रकृतिक तरीके से कालेपन को दूर करता हैं इसके लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तियों, पुदीने की पत्तियों, नीम की पत्तियों को एक साथ पीस लें, अब इसमें थोड़ा सा हल्दी मिला के इसको मिक्स कर लें, अब पेस्ट लगाने के लिए तैयार है इस पेस्ट को प्रभावित जगहों पर लगाएं और इसको सूखने दें, बाद में अच्छी तरह से धो लें. इसको लगाने के बाद आप पाएंगे कि आपके डार्क सर्कल पहले से कम हो गए हैं.

[ये भी पढ़ें: इमली का पैक लगाए फिर देखें आपके चेहरे पर यह कैसे कमाल करता है]

भरपूर नींद: हमारी खूबसूरती को प्रकिर्तिक तरीके से बरक़रार रखने का सबसे अच्छा तरीका हमारी स्किन को रिजूवनेट होने देना है जोकी हमारे अच्छे से सोने पर होता हैं इसलिए हमे काम से काम 8 घंटे की नींद लेनी चाहियें.

यदि आपको “कैसे करें डार्कसर्कलस को हमेशा के लिए अलविदा” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

Exit mobile version