घने लम्बे व् काले बाल हर महिला का ख्वाब होता है लेकिन बढ़ते प्रदुषण व् बदलते मौसम के कारण बालों का झड़ना, टूटना व दोमुहा होना आम बात हैं ऐसे समय पर आपको जरूरत हैं एक ऐसे तेल की जो आपको बालों को न केवल मजबूत करें बल्कि इनको लम्बे, घने भी करें.
आयल बनाने कि विधि
इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आप सरसो के तेल, नारियल तेल तथा आरंडी के तेल को एक बाउल में लें. फिर इनको अच्छे से मिक्स कर लें.
अब एक बाउल में आंवले का रस ले, फिर इसमें करीपत्ता डालें फिर इसमें 2 चम्मच जटामशी का पाउडर डालें, अब इस मिश्रण में भृंगराज का पाउडर 2 चम्मच डालें, ब्रम्ही के रस को डालकर अब सबको अच्छे से मिक्स कर लें.
[ये भी पढ़ें: अदरक से होने वाले कुछ चमत्कारी फायदे, रोजाना करें सेवन]
तेल के मिश्रण और जड़ी बूटियों के मिश्रण को एक में मिलकर अच्छे से मिक्स कर लें, और अब इस मिश्रण को हलकी आँच पर 30 मिनट के लिए पका लें.
अब इस तेल को ठंडा कर बॉटल में भर लें एक दिन के लिए इसे ऐसे ही रख दें. अगले दिन इस तेल से हल्के हाथों से बालों में लगाएं. 2 घंटे बाद अपने बालों को अपने रेगुलर शैम्पू से धो कर सूखा लें. इस तेल का इस्तेमाल सफ्ताह में 2 दिन तथा महीने में 8 बार तक करना चाहिए.
[ये भी पढ़ें: गोरी मेम जैसा फिटनेस चाहिए है तुरंत फॉलो करें इन टिप्स को]
इसके इस्तेमाल से आप पाएंगी कि अब आपके बाल दिन प्रतिदिन और भी काले व लम्बे हो रहे हैं यही नहीं, ये प्राकृतिक आयल हैं जो आपको डेंड्रफ, दोमुंहें बालो से छुटकारा भी दिलाता हैं. इस तेल का इस्तेमाल आप हर मौसम में कर सकते हैं. तेल का फ़ायदा आपको एक सप्ताह में ही नज़र आ जायेगा.
यदि आपको “लम्बे घने बालों के लिए घर बैठे ही बनाएं नेचुरल ऑयल.” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.