फिर भी

आज सरेंडर कर सकती हैं हनीप्रीत इंसा

25 अगस्त से लापता हनीप्रीत इंसा आज सरेंडर कर सकती हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही हनीप्रीत में अग्रिम जमानत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की थी मगर दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि वह पंजाब और हरियाणा कोर्ट में याचिका दर्ज करें. इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने सलाह भी दी थी कि वह सरेंडर कर दें.HoneyPreet dera saccha saudaदशहरा की छुट्टी के बाद आज हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकती हैं या फिर सरेंडर भी कर सकती हैं ऐसे में लाजमी है कि एसआईटी भी उनको गिरफ्तार कर ले. हनीप्रीत पर देशद्रोही होने का आरोप है, उन पर आरोप है कि उनका पंचकूला दंगों में हाथ है और कई ऐसी अप्रिय गतिविधिया है जिनका दोषी उन्हें माना जा रहा है.

[ये भी पढ़ें: ढोंगी बाबाओं की लिस्ट जारी राधे मां सहित 14 बाबा फर्जी]

आखिरी बार 25 अगस्त को हनीप्रीत दिल्ली हाईकोर्ट में दिखाई दी थी उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है. पुलिस और एसटीआई भी उन को ढूंढने में पूरे जोर शोर से लगी हुई हैं मगर अभी तक किसी के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है जबकि उनके कुछ करीबियों का कहना है कि आज हनी प्रीत सरेंडर कर सकती हैं.

[ये भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में क्यों रखे थे हथियार, गुरमीत राम रहीम को किसका था डर]

सोशल मीडिया पर उनको लेकर कोई और इल्जाम लगाए जा चुके हैं उनके और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच उनके अवैध संबंधों को लेकर पुरे सोशल मीडिया पर आग लगी हुई है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अगर वह निर्दोष हैं तो अब तक उन्होंने सरेंडर क्यों नहीं किया है या फिर मीडिया से बात क्यों नहीं की है.

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर चावला ने कहा है कि अगर हनीप्रीत सरेंडर करती हैं तो उसके हमने पुख्ता इंतजामात कर रखे हैं.

Exit mobile version