डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पुलिस द्वारा छानबीन में भारी मात्रा में हथियार प्राप्त होने की खबर ने सनसनी फैला दी हैं. हालही में बलात्कार के जुर्म में 20 साल की सजा सुनाई जाने के बाद पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के कई आश्रमों और मुख्यालयों की छानबीन की जिसमे पुलिस को भारी मात्रा में बन्दूक, और अन्य हथियार भी प्राप्त हुए.
आखिर क्यों रखे थे मुख्यालय में हथियार
अब सवाल यही उठता है कि लोगो को ज्ञान और सच्चाई का पाठ पढ़ाने वाले गुरमीत राम रहीम को आखिर हथियारों की आवश्यकता क्यों पड़ी. क्या उनको किसी से खतरा था? या फैसले के बाद हिंसा भड़काने के लिए रखे थे हथियार? इन सवालो के जवाब मिल पाना काफी मुश्किल हैं. मगर जब बॉडीगॉर्ड के सुरक्षा घेरे में रहते थे तो हथियार की क्या आवश्यकता पड़ गयी.
Haryana: Huge cache of arms recovered by Police from #DeraSachaSauda HQ in Sirsa. pic.twitter.com/2yPVewn05L
— ANI (@ANI) September 4, 2017
समर्थक मिठाई कि जगह क्यों लेकर गए थे हथियार
फैसला आने के दौरान एक भी समर्थक मिठाई लेकर नहीं पहुँचा जिसका मतलब साफ़ था कि हर कोई जनता था कि गुरमीत राम रहीम ने ही बलात्कार किया हैं और सजा होने वाली है. इसलिए सभी पूरी तैयारी में आये थे और उसी तरह का नजारा देखने को भी मिला. किस प्रकार लोगो के वाहनों और अन्य सम्पत्तियो को जला कर रख कर दिया गया. इस देश में अन्धविश्वास कि कोई कमी नहीं हैं. अन्धविश्वाश के चलते ही 32 बेकसूर लोगो की जाने चली गयी.