जैसा कि हम सभी जानते हैं की गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज समाप्त होने जा रहा है.
पहले चरण में 10:00 बजे तक मात्र 10% ही मतदान हुआ था मगर 11:00 या 11:15 तक की बात करें तो लगभग 20.9 प्रतिशत मतदान हुआ. साफ है कि जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ रहा है.
20.9% voting recorded till 11 am in first phase of #GujaratElection2017.#PollsWithAIR#AIRPics: Yogesh Pandya pic.twitter.com/PG6QAvvC4s
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 9, 2017
विधानसभा चुनाव के दौरान उपद्रव जैसी स्थिति पैदा करने के लिए पाटीदार के एक समूह ने BJP की रेशम पटेल का रास्ता रोकने की कोशिश की. रेशम पटेल ने बताया कि जैसे ही वह अपना मतदान करने जा रही थी तो पाटीदार समूह ने उन का रास्ता रोका और उनका विरोध किया.
A group of Patidars protest as BJP's Reshma Patel arrives to cast her vote in Junagadh, #GujaratElection2017 pic.twitter.com/cLGt3QZmFQ
— ANI (@ANI) December 9, 2017
हालांकि अभी किसी भी प्रकार का कोई बवाल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को नहीं मिला है चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन अपनी पूरी तैयारी से चुनाव कराने में लगा हुआ है. और गुजरात के विकास के लिए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी पीछे नहीं है.
[ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव में 33 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी]
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी गुजरात के विकास के लिए अपना मतदान करने पहुंचे और राजकोट में रवि विद्यालय बूथ पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वोट डाला.
Cricketer Cheteshwar Pujara casts his vote in Rajkot's Ravi Vidayalaya booth. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/NobynWfp6P
— ANI (@ANI) December 9, 2017
कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल ने भी अपना वोट डालने के साथ साथ कहा कि कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी.
Senior Congress leader Ahmed Patel casts his vote in Bharuch's Ankleshwar, says 'Congress will win more than 110 seats' #GujaratElection2017 pic.twitter.com/V3CGobtwZ4
— ANI (@ANI) December 9, 2017
किस बात का पता तो वोटों की गिनती के साथ ही साफ हो पाएगा लेकिन मतदाताओं में अपने मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और महिलाओं की बात करें तो इस बार भी महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रही. पहले चरण के लिए 977 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें कुल 57 महिला उम्मीदवार मैदान में है.