गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो चुका है जिसके लिए 89 सीटों पर मतदान जारी हो चुका है. बीते 2 घंटों में 10% ही मतदान हुआ है. इसी के साथ साथ गुजरात विधानसभा चुनाव में 33 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें भी सामने आ रही है. हालांकि मतदाताओं की संख्या दिन चढ़ने के साथ-साथ बढ़ रही है और महिलाओं में गुजरात चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है.
Faulty EVM in Sardar Patel Vidyalaya booth in Surat's Varaccha has been replaced #GujaratElection2017 pic.twitter.com/X6Tzu7aNCs
— ANI (@ANI) December 9, 2017
गुजरात विधानसभा चुनाव पहले चरण की बात करें तो 977 में से कुल 57 महिला उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं और सबसे ज्यादा उम्मीदवार जामनगर ग्रामीण सीट से मैदान में उतरे हैं इस सीट से 27 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
Visuals of locals after casting their vote in Surat's Majura. BJP MLA Harsh Sanghvi is contesting against Congress's Ashok Kothari. This seat was formed after the 2008 delimitation. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/zWTV4fq7I6
— ANI (@ANI) December 9, 2017
युवा मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार 7 दिसंबर को ही थम चुका था और चुनाव आयोग ने भी बीजेपी को सलाह दी थी की चुनाव प्रचार में हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती का जरा भी इस्तेमाल ना किया जाए.
#Rajkot : 33 EVMs show technical error during voting :https://t.co/JE97bFhCNg#Gujarat #GujaratElection2017 pic.twitter.com/7ysO96pLqz
— tv9gujarati (@tv9gujarati) December 9, 2017
कुछ समय से अपने घर से दूर रहने वाले भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी क्या इस बार भी गुजरात में अपना जादू चला पाएंगे या नहीं या फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रहार इस बार नरेंद्र मोदी और BJP को उनके ही घर में पटखनी देने में कामयाब रहेंगे.