हटा विकास खंड के ग्राम पंचायत बरखेरा चेन और बिनती में मंगलवार को स्वच्छता व पानी बचाओ अभियान के तहत बोरी बंधान का कार्य किया गया इस दौरान जिला पंचायात सी.ई.ओ. एच.एस मीना आर के चैवे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप राय, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बद्री व्यास, अशोक सिंह एवं समाज सेवी संजू बाबा, सरपंच माया राम, सहायक मंत्री के.एन. कुर्मी तथा उपमंत्री विनय तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थ्ति रहें.
[ये भी पढ़ें: अन्ना का PM मोदी को अल्टिमेटम]
अभियान में उपस्थित सरपंच मायाराम ने स्वछता में पानी बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता और पानी बचाने के लिए सुझाव दिए उन्होंने बताया कि स्वच्छता ना होने के कारण ही हम बार-बार बीमार पड़ते हैं. हम बार-बार डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया आदि का शिकार होते हैं अगर हम अपने आसपास स्वच्छता रखते हैं तो जल्दी से हम बीमार भी नहीं पड़ते हैं और यह हमें समझना होगा कि जहां हम रहते हैं वह हमारा ही गांव है और जिस देश में हम रह रहे हैं वह हमारा ही देश है, इन सब बातों को ध्यान में रखकर हमें स्वछता पर ध्यान देना होगा.
[ये भी पढ़ें: स्वच्छ गंगा अभियान के नाम पर स्वच्छ भावनाओ से खिलवाड़]
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि हमारी पीने की जरूरतों के लिए पानी नदियों से आता है अब तक नदियों का 40% पानी सूख चुका है और आने वाले समय में यह पानी कम ही होता जा रहा है. इसलिए हमें जागरुक रहना होगा पेड़ लगाने होंगे जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां भी पानी का लाभ उसी तरह उठा सके जिस तरह हम उठाते हैं.
[ये भी पढ़ें: वाह! उत्तर प्रदेश सरकार का मजाक भी तो किनसे, उन गरीब किसानों से…]
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप राय ने कहा कि क्या हम जल की रक्षा जीवन की तरह करते है? क्या हम उतनी ही तबज्जो देते हैं जितना की इंसान की जिन्दगी की? इन सभी प्रश्नो के जबाव न में ही होगे, हम सभी जानते ही पानी केे बिना जीवन की कल्पना भी नही कर सकते, हमें जल को बहुत सहेज कर रखने की जरूरत है नहीं तो वह दिन दूर नही है कि जब हम एक एक बूंद पानी के लिये तरसेगें. पानी हीे एक मात्र ऐसा धन हैं जिसे हम सहेज के रखेगें तभी हमारी आनें वाली पीढ़ी उसे उपयोग कर पाऐगी.
[स्रोत- नितेन्द्र सिंह यादव]