फिर भी

क्या आपको पता है ऑस्ट्रेलिया के सीरीज हारने में है कप्तान स्टीव स्मिथ का हाथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें अब तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं भारत ने खेले गए तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया और सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है यानी भारत अब सीरीज में अगले दो मैच हार भी जाए तो भी सीरीज भारत के ही नाम रहेगी. भारत के सीरीज जीतने में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का बड़ा हाथ है, आइए आपको बताते हैं कैसे-Caption of Australia cricket team steev smith

[Image Source: Zee News]

किसी भी देश की क्रिकेट टीम का कप्तान नहीं चाहेगा कि उसकी टीम सीरीज ना जीते जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भी ये नहीं चाहते थे कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन ना करें और सीरीज ना जीते. किन्तु उनके लचर प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया को सीरीज गवानी पड़ी स्टीव स्मिथ ने खेले गए तीनों मैचों में खराब फील्डिंग की और ऐसे मौकों पर कैसे छोड़े जब ऑस्ट्रेलिया को विकेट की सख्त जरूरत थी.

दो बार छोड़ा हार्दिक पांड्या का कैच

सीरीज का पहला मैच चेन्नई के मैदान में खेला गया जिसमें भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया भारत की इस जीत में हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच बने उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 83 रन बनाए.

[ये भी पढ़ें: ये रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी 10 वनडे मैचों के रिजल्ट]

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने हार्दिक पांड्या का कैच छोड़ा और यह कैच उस समय छोड़ा जब हार्दिक पांड्या क्रीज पर खेलने के लिए आए थे अगर उस समय हार्दिक पांड्या आउट हो गए होते तो शायद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर चेंज करने की जरुरत ना पड़ती.

इंदौर के मैदान में एक बार फिर से कप्तान स्टीव स्मिथ से गलती हुई जब उन्होंने हार्दिक पांड्या का कैच छोड़ा उस समय हार्दिक पांड्या 42 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया अगर स्मिथ हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ लेते तो शायद इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती.

[ये भी पढ़ें: मोईन अली ने इंग्लैंड की और से जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक]

सीरीज के अभी 2 मैच बाकी हैं जो 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को खेले जाएंगे अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दोनों मैचों में जीत दर्ज कर काफी हद तक अपनी हार के गम को बुलाने का प्रयत्न करेंगी.

Exit mobile version