फिर भी

ये रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी 10 वनडे मैचों के रिजल्ट, भारत सिर्फ 3 मैच जीता

17 सितंबर दिन रविवार से दुनिया की दो बड़ी टीमें आपस में टकराने जा रही हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमों के बीच रविवार से पांच वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसमें पहला मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा ये मैच दिन और रात का होगा बाकी अन्य चार मैच भी दिन और रात में खेले जाएंगे.Steve Smith and virat kohli

सभी को भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है किंतु उससे पहले हम आपको एक बेहद खास जानकारी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 10 वनडे मैचों के रिजल्ट देखकर आप चौक जायेंगे.

पिछले 10 वनडे मैचों में भारत ने सिर्फ 3 मैच जीते

हमेशा से ही जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच होता है तो पूरी दुनिया की नजरे मैच पर टिकी होती हैं सबको ये इंतजार रहता है कि मैच कौन जीतेगा, क्योंकि दोनों ही टीमों की परफॉर्मेंस एक दूसरे के प्रति काफी अच्छी रहती है.

[ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज]

अगर पिछले 10 मैचों पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया की परफॉर्मेंस भारतीय टीम से कहीं अच्छी रही है क्योंकि पिछले 10 मैचों में भारतीय टीम सिर्फ तीन ही मैचों में जीत दर्ज कर पाई है ऐसे में अगर देखा जाए तो भारतीय टीम के ऊपर इस सीरीज को लेकर काफी दबाव होगा.

कुछ इस तरह रहे हैं आखिरी 10 वनडे मैचों के परिणाम

10-  23 जनवरी 2016 को सिडनी के मैदान में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.
9-    20 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 25 रन से हराया यह मैच कैनबरा के मैदान में खेला गया था.
8-    मेलबर्न के मैदान में 17 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 3 विकेट से नजदीकी जीत दर्ज की.
7-    15 जनवरी 2016 को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ब्रिसबेन के मैदान में 7 विकेट से हराया.
6-    12 जनवरी 2016 को पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से मात दी.
5-    26 मार्च 2015 को आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी के मैदान में भारत को 95 रन से हराया.
4-    सिडनी के ही मैदान में 26 जनवरी 2015 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच का कोई परिणाम नहीं निकला.
3-   18 जनवरी 2015 को खेले गए मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया.
2-    2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु के मैदान में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 57 रन से करारी मात दी.
1-   30 अक्टूबर 2013 को भारत ने एक बार फिर नागपुर के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.

इस प्रकार पिछले खेले गए 10 मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ तीन मैचों में हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 मैचों में मात दी.

Exit mobile version