सुबह से ही पूर्वोत्तर राज्य मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जोर-शोर से चल रहा है जो शाम 4:00 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगा. हालांकि इस कड़ी सुरक्षा के बीच भी नागालैंड के टीशर्ट में मतदान केंद्र पर धमाका हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया है.
38% voter turnout recorded in #Nagaland and 20% voter turnout recorded in #Meghalaya till 11 am.
— ANI (@ANI) February 27, 2018
उधर CM टी आर जेलियांग का कहना है कि हमें उम्मीद है कि मतदान सुचारु रुप से संपन्न हो जाएंगे और हम फिर से पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और दूसरे की राज्य में शांति प्रबल होगी नागा राजनीति समाधान के लिए कदम भी उठाए जाएंगे.
[ये भी पढ़ें: मानवता पर सबसे बड़ा प्रहार और कुछ यूँ तब्दील हुए जापान के दो शहर लाशो में]
नागालैंड और मेघालय दोनों ही राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा हैं मगर मतदान केवल 59-59 सीटों पर ही हो रहे हैं इसकी वजह यह है कि नगालैंड में जहां एक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो निर्विरोध चुने जा चुके हैं वहीं मेघालय की विलियमनगर सीट पर एनसीपी उम्मीदवार जोनाथन संगमा की हत्या के कारण वहां चुनाव टाल दिया गया है.