कल प्रदेश भर में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा नोटबन्दी के साल पूरा होने पर इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। तथा जगह जगह पर अपने असंतोष को जाहिर करने के लिए सभाओं का भी आयोजन किया।
वही भालेरी कस्बे में नोटबन्दी के खिलाफ आयोजित एक और सभा को सबोधित करते हुए महासिंह जी सिहाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शाब्दिक हमला करते हुए कहा कि नोटबन्दी अब तक का देश का सबसे बड़ा घोटाला है क्योंकि इसके जरिये सरकार ने अपने पास जो अवैध रूपये थे, उनको गलत लोगो की मदद से वैध बनाया था और देश की जनता के साथ एक प्रकार से झूठ बोलकर धोखा किया था।
इस अवसर पर उन्होंने इलाके के भंवरलाल जी बेनीवाल, मालमसिंह जी, गिरधारीलाल जी खोखर, महेंद्र जी स्वामी के कांग्रेस में शामिल होने पर इन लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया.
इनकी सभाओं के दौरान मुख्य रूप शिवभगवान जोशी, उमाशंकर शर्मा, शिशुपाल जी गोस्वामी, हनुमानजी प्रजापत, सरोज अली, बाबूखांन, असलम भाटी, गजानंद जी पारिक, ग्यानीराम जी, डूंगरराम जी, आरिफ बहलीम, भंवरलाल जी सहारण, निराणाराम जी, सूर्य प्रकाश ढाका, यासीन खत्री, कासम खान, राधेश्याम जी, मनीर जी, कासम जी, राजू जी भार्गव आदि जन उपस्थित रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]