सभी पार्टियां 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी जोर से लग चुकी हैं अपने विपक्षी पार्टियों पर सभी दल के नेता खुलकर वार करने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसा ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषणों से लगता है राहुल गांधी इस समय गुजरात में है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने भाषणों से वार कर रहे हैं, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने अमेरिका मैं अपने भाषण में PM नरेंद्र मोदी को टारगेट किया था.
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर तरह-तरह के इल्जाम लगाए, राहुल का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के विकास के लिए काम नहीं कर रहे हैं वह भारत को विकास करने से रोक रहे हैं जितने भी वह काम कर रहे हैं उससे भारत का कोई विकास होने वाला नहीं है. सिर्फ वो लोगो को सपने दिखा रहे है और वो सपने ऐसे है जो पुरे नहीं होंगे.
मोदी जी ने भारत की इकोनॉमी पर किया जोरदार आक्रमण
सोमवार को गुजरात के द्वारका से राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने बिना किसी से पूछे भारत के इकोनॉमी पर जबरदस्त आक्रमण किया है. राहुल गांधी ने यहां तक भी कहा कि नरेंद्र मोदी इतना करके भी नहीं रुके उसके बाद जीएसटी लाकर उन्होंने छोटे दुकानदार और व्यापारियों को बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है.
Aur wahan nahi ruke, chhote dukaandaar, vyaapari unko zabardast chot lagi aur fir GST aaya: Congress Vice President Rahul Gandhi #Gujarat pic.twitter.com/Al4C2CYXfJ
— ANI (@ANI) September 25, 2017
अमीरों के लिए दरवाजे खुले हैं किन्तु गरीबों के लिए नहीं है दिल में जगह
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरवाजे हमेशा अमीरों के लिए खुले हुए होते हैं किन्तु उनके दिल में गरीब और कमजोर के लिए कोई जगह नहीं है. क्योंकि उनकी सरकार हमेशा से ही अमीरों का साथ देती आई है गरीबों की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है हमें अपने देश में गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए काम करने होंगे जो उनकी सरकार नहीं कर पा रहे हैं”
[ये भी पढ़ें: बढ़ती जा रही है ‘दीदी’ की मुश्किलें, सांसद मुकुल राय ने TMC छोड़ने की घोषणा की]
कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की पूरी जोर से तैयारी हो रही है, हो सकता है अक्टूबर के महीने में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए और उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें भारत के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है. इससे भारत का युवा कांग्रेस पार्टी से जुड़ेगा और नरेंद्र मोदी के सामने चुनौती पेश करेगा.