फिर भी

बढ़ती जा रही है ‘दीदी’ की मुश्किलें, सांसद मुकुल राय ने TMC छोड़ने की घोषणा की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें की रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते गुरुवार 21 सितंबर को कोलकाता हाईकोर्ट ने मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाए जाने के फैसले को लेकर ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई तो सांसद मुकुल राय ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी को करारा झटका दिया.MAMTA BANARJEE AND MUKUL ROYमुकुल राय ने सोमवार को दुर्गा पूजा के बाद पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही और कहा “मैं बहुत दुखी मन से घोषणा कर रहा हूं कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा. दुर्गा पूजा के बाद मैं इस्तीफे की औपचारिक घोषणा करूंगा”

पिछले हफ्ते टीएमसी ने लगाई थी फटकार

ममता बनर्जी के बाद मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़ा चेहरा थे. मगर पिछले कुछ समय से दोनों नेताओं के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है पिछले हफ्ते ही मुकुल राय को बीजेपी से संबंध बढ़ाने को लेकर टीएमसी ने फटकार लगाई थी. हम इतने दिनों मुकुल राय को स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

[ये भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन पर हाईकोर्ट फैसले के बाद नाराज दिखी ममता बनर्जी]

मुकुल राय फौरन दे अपना इस्तीफा

मुकुल राय के इस फैसले से नाराज टीएमसी ने मुकुल राय से उनके उनके तुरंत इस्तीफे की मांग की. टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं कोलकाता हाईकोर्ट ने पहले ही उनके फैसले को नकार दिया है और अब उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करी है

क्या मुकुल राय बीजेपी में होंगे शामिल

उन्होंने कहा है कि वह दुर्गा पूजा के बाद इस्तीफे की औपचारिक घोषणा करेंगे. इस पर मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि वह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं? तो मुकुल राय ने कहा है कि इस इस मामले में अपना फैसला दुर्गा पूजा के बाद सुनाएंगे क्योंकि बंगाल के लोग दुर्गा पूजा के समय विवाद पसंद नहीं करते

Exit mobile version