दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाये जाने के विरोध में एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के अंदर जमकर हंगामा किया. दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने को लेकर एनएसयूआई सदस्यों ने मेट्रो ट्रैक पर खड़े होकर बड़े किराए का विरोध किया.
मेट्रो ट्रेन पर इस प्रकार का प्रदर्शन किसी हादसे को जन्म दे सकता था. सन 2009 के बाद यह दूसरा मेट्रो किराया संशोधन है. 2009 में न्यूनतम किराए को ₹6 से बढ़ाकर 8 रुपए किया गया था और अधिकतम किराया ₹22 से ₹30 तक किया गया था.
Delhi: NSUI members protest over metro fare hike, inside Vishwa Vidyalaya metro station pic.twitter.com/BgFb8XmPQO
— ANI (@ANI) October 9, 2017
एनएसयूआई सदस्यता द्वारा धरना प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर काफी देर मेट्रो ट्रेन रुकी रही क्योंकि प्रदर्शनकारी मेट्रो ट्रैक पर उतर आए थे ऐसे में जाहिर है कि यातायात आज प्रभावित रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, संशोधन की इस नई स्लैब को बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है आज रात से किराए के बारे में सार्वजनिक सूचना सभी को मिल जाएगी और बुधवार से आपको नई दरों के हिसाब से ही किराया देना होगा.