फिर भी

सर्जरी नहीं बल्कि केले का छिलका हटाएगे मस्सा

चेहरे,गर्दन या हमारे शरीर के किसी भी अंग पर मस्से का होना कोई बड़ी बात नहीं है अक्सर लोग चेहरे पर मस्से को लेकर बहुत परेशान रहते हैं और इससे छुटकारा पाने के अलग अलग तरीके ढूंढते रहते हैं मस्सों का मुख्य कारण ह्यूमन पॉलिलोमा नामक वायरस है.

मस्सा एक पिगमेंट कोशिकाओं का समूह होता है जो देखने में बुरा व काले रंग का होता है वैसे तो इससे से हमें कोई नुकसान नहीं होता है पर यह कभी कभी हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं इसलिए कुछ लोग इसका ऑपरेशन करवा के छुटकारा पा लेते हैं पर कुछ लोग इसका इलाज करवाने से बहुत डरते हैं पर अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप मस्से से छुटकारा बड़ी आसानी से पा सकते हैं केले का छिलका,जी हां सुनने में अजीब है सोच में पड़ गए ना आइए आपको बताते हैं कि कैसे केले का छिलका मस्से को दूर करने में सहायक है.

केला केवल हमारे सेहत के लिए लाभदायक नहीं है बल्कि यह हमें मस्सों से भी छुटकारा दिलाता है जैसा कि हम जानते हैं केले में ऑक्सीजन रोधी तत्व होते हैं जो हमें बड़ी ही आसानी से मस्सों से छुटकारा दिला सकता है.

[ये भी पढ़ें: घर बैठे पाएं सुंदर और चमकदार त्वचा, जानिए कैसे ?]

आपको बताते हैं कि कैसे आप केले का इस्तेमाल कर के मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले एक किला लीजिए और उसके छिलके को मस्से पर इस तरह लगाएं जैसे कोई बैंड-ऐड या पट्टी घाव पर लगाते हैं ठीक उसी प्रकार से छिलके को मस्से के ऊपर लगा कर ठीक से ढक दें.

छिलके को रात भर लगा रहने दे हालांकि इसका असर अलग अलग शहरों पर अलग अलग ढंग से होता है किसी के शरीर पर यह जल्दी असर करता है और किसी पर थोड़ा समय लेने के बाद इसके कोई साइड इफेक्ट ना होने के कारण इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है.

[ये भी पढ़ें : चावल का पानी आपके बालों और त्वचा का इलाज करता है, जानिए कैसे ?]

हो सकता है केले का छिलका आपके शरीर पर जल्दी असर करें और आप 2 या 3 दिन में ही मस्से से निजात पा सकते हैं अगर आप यह प्रक्रिया रात में नहीं कर सकते हैं तो आप इसको दिन में भी कर सकते हैं आप यह प्रक्रिया दिन में दो बार कर सकते हैं यह प्रक्रिया तब तक करते रहे जब तक आप मस्से से निजात नहीं पा लेते हैं.

ध्यान रखने योग्य बातें : यह प्रक्रिया करने के लिए कच्चे केले का प्रयोग ना करें मस्सों को हटाने के लिए आप केवल पके हुए केले का ही इस्तेमाल करें

Exit mobile version