बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी को भारत की अर्थव्यवस्था ख़राब करने का जिम्मेदार ठहराते हुए इंडियन एक्सप्रेस पर अपना एक लेख प्रकाशित किया है. इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित उनके लेखक का नाम ‘I need to speak up now’ है. लेख के शीर्षक ‘अब मेरे बोलने की जरूरत है’ देखने से ही पता चलता है कि भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर या भारत की चल रही स्थितियों के बारे में यशवंत सिन्हा ने बहुत कुछ लिखा है.
[ये भी पढ़ें: अखिलेश के फैसलों से नाराज हूं, मगर नहीं बना रहा नई पार्टी: मुलायम सिंह यादव]
उन्होंने अपने लेख को शुरू करते ही कहां है कि “मैं अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ रहूंगा अगर मैं इस समय वित्त मंत्री के खिलाफ नहीं बोलता हूं. मुझे यह भी पता है जो मैं कहना चाहता हूं वह बीजेपी नेताओं और अन्य को भी मालूम है मगर वह सब डर के कारण नहीं बोल रहे हैं”. यशवंत सिन्हा ने अपने इस लेख में बीजेपी और अरुण जेटली की काफी खिंचाई की जिसमें उन्होंने भारत की गड़बड़ती अर्थव्यवस्था का सारा जिम्मा अरुण जेटली के सर थोड़ा.
[ये भी पढ़ें: PM मोदी के दिल में गरीबो और कमजोर के लिए कोई जगह नहीं: राहुल गाँधी]
यशवंत सिन्हा के इस लेख के प्रकाशित होने के बाद बीजेपी के समस्त अधिकारियों में और मीडिया में हलचल मची हुई है. विपक्ष पार्टी यशवंत सिन्हा के इस लेख को मुद्दा बनाकर बीजेपी पर कड़ा प्रहार कर रही है शायद विपक्ष पार्ट की किसी ऐसे ही मौके की तलाश में थी जो यशवंत सिन्हा के लेख से मिल गया.
TRUTH 1: "The growth rate of 5.7% is actually 3.7% or less " says Yashwant Sinha.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
TRUTH 2: "Instilling fear in the minds of the people is the name of the new game" says Yashwant Sinha.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
विपक्षी पार्टियां अपने अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी पर निशाना साध रही है और नोटबंदी व जीएसटी जैसे फैसलों को एक गलत फैसला बताकर बीजेपी पर आक्रामक हो रही है.